उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तैनात 55 पुलिसकर्मी किए गए क्वारंटाइन - कोरोना वायरस की बड़ी खबर

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद इस संघर्ष की घड़ी में पुलिस विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. राजधानी में संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी कर रहे 55 पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है.

55 पुलिस कर्मचारियों को किया गया आइसोलेट
55 पुलिसकर्मी किए गए आइसोलेट

By

Published : Apr 24, 2020, 6:47 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के खिलाफ संघर्ष की घड़ी में पुलिस विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है, जहां एक ओर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती हॉटस्पॉट क्षेत्र में की गई है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जा रहा है.

55 पुलिसकर्मी किए गए आइसोलेट

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ड्यूटी में बदलाव किया गया है. इसके तहत इन 55 पुलिस कर्मचारियों की जगह पर दूसरे पुलिस कर्मचारियों की तैनाती दी गई है. ऐसे में एहतियातन इन सभी 55 पुलिस कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, कर्मचारियों को खाना पहुंचाने वाले पुलिस लाइन के रसोईघर में काम कर रहे कर्मचारियों को भी आइसोलेशन में रखा गया है.

संवेदनशील स्थानों पर तैनात थे पुलिस कर्मचारी
राजधानी लखनऊ में बड़े हॉटस्पॉट क्षेत्र कसाईबाड़ा, नजीराबाद व अन्य संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी कर रहे 55 पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है. यह पुलिस कर्मचारी पिछले लंबे समय से इन हॉटस्पॉट क्षेत्र में काम कर रहे थे.

किसी पुलिस कर्मचारी में नहीं है बीमारी के लक्षण
पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले 55 पुलिस कर्मचारियों में किसी तरह के कोरोना वायरस होने के लक्षण प्रतीत नहीं हो रहे हैं. इन सभी पुलिस कर्मचारियों को सिर्फ एहतियातन आइसोलेशन में रखा गया है.

55 पुलिस कर्मचारियों को किया गया आइसोलेट
हो चुकी है कोरोना जांचइससे पहले पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए लखनऊ के सबसे बड़े हॉटस्पॉट सदर हॉस्पिटल में तैनात 50 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई गई थी. डीसीपी सोमेन वर्मा ने जानकारी दी थी कि सभी पुलिस कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. किसी भी पुलिस कर्मचारी में किसी तरह के लक्षण देखने को नहीं मिले और जांच एहतियातन कराई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details