उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में मिले ब्‍लैक फंगस के 55 नए मरीज, 13 की निकाली गई आंख - lucknow news

उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यूपी में गुरुवार को 55 नए मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई, जबकि 7 मरीजों की मौत हो गई.

ब्लैक फंगस से 7 की मौत.
ब्लैक फंगस से 7 की मौत.

By

Published : Jun 3, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 3:18 AM IST

लखनऊ: कोरोना मरीजों पर ब्लैक फंगस हमलावर है. कई जनपदों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गंभीर हालत में आ रहे मरीजों की लखनऊ के अस्पतालों में सर्जरी कर जान बचाई जा रही है. वहीं गुरुवार को 55 नए मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई है. अब फंगस के कुल मरीजों की संख्‍या बढ़कर 1275 पहुंच गई है. इसके अलावा आज सात मरीजों की जान चली गई, जिससे मृतकों की संख्‍या भी बढ़कर 118 हो गई है. इतना ही नहीं राजधानी के अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों के ऑपरेशन के दौरान अब तक 13 मरीजों की आंख निकालनी पड़ी है.

ब्लैक फंगस से 7 की मौत.
24 घंटे से केजीएमयू में ब्‍लैक फंगस वार्ड फुल

राजधानी के अस्‍पताल में 20 और मरीज रेफर होकर गंभीर हालत में आए. इसमें केजीएमयू में 15 मरीज, तीन पीजीआई में व दो लोहिया संस्‍थान में भर्ती किए गए. इसमें से पांच मरीजों की सर्जरी की गई. लखनऊ में ब्‍लैक फंगस के करीब कुल 160 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है. इसमें आंख, जबड़ा, त्‍वचा व नर्व संबंधी ऑपरेशन किए गए. केजीएमयू में ब्लैक फंगस का वार्ड फुल है. 24 घंटे से मरीज होल्डिंग एरिया में हैं. उनकी शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. वहीं अस्‍पतालों में दवा का संकट बरकरार है. खासकर निजी अस्‍पतालों में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को दवा के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के चक्‍कर लगाने पड़ रहे हैं.
पढ़ें-गंगा में बहकर आए शव, जिला प्रशासन ने 24 घंटे निगरानी का दिया आदेश

अब तक 13 मरीजों की निकालनी पड़ी आंख
शहर के अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है. लोहिया संस्थान, पीजीआई और निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों के ऑपरेशन के दौरान अब तक कुल 13 मरीजों की आंख निकालनी पड़ी. यह मरीज विभिन्न जनपदों के हैं.

Last Updated : Jun 4, 2021, 3:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details