वैशाली: बिहार में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. वैशाली के नगर थाना इलाके में अपराधियों ने 55 किलो सोने की लूट की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 21 करोड़ से अधिक मूल्य का यह सोना था. यह लूट एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से हुई है.
जानकारी के अनुसार, 8 अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मुथूट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में घुसते ही अपराधियों ने पहले गार्ड को बंधक बनाया. फिर कर्मचारियों के साथ मारपीट की और सोना लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं तिरहुत प्रमंडल के आईजी गणेश कुमार भी मौके पर पहुंच पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.