उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट, कीमत 21 करोड़ - law and order of bihar

बिहार के यादव चौक हाजीपुर स्थित मुथूट फाइनेंस कम्पनी में सोने की बड़ी लूट का मामला सामने आया है. लुटेरों ने कम्पनी की शाखा में ग्राहक बन कर बारी-बारी से एंट्री की और गार्ड को गन प्वॉइंट पर लेते हुए वारदात को अंजाम दिया.

मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट

By

Published : Nov 23, 2019, 7:26 PM IST

वैशाली: बिहार में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. वैशाली के नगर थाना इलाके में अपराधियों ने 55 किलो सोने की लूट की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 21 करोड़ से अधिक मूल्य का यह सोना था. यह लूट एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से हुई है.

हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट.

जानकारी के अनुसार, 8 अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मुथूट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में घुसते ही अपराधियों ने पहले गार्ड को बंधक बनाया. फिर कर्मचारियों के साथ मारपीट की और सोना लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं तिरहुत प्रमंडल के आईजी गणेश कुमार भी मौके पर पहुंच पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

बंदूक की नोक पर लूट
यादव चौक हाजीपुर स्थित फाइनेंस कंपनी में ग्राहक बन कर बारी-बारी से अपराधियों ने एंट्री की. इसके बाद सभी ने एक साथ मिलकर गार्ड को गन प्वाइंट पर ले लिया. अपराधियों ने वहां मौजूद 6 कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेते हुए 55 किलो सोने की लूट कर ली और मौके से फरार हो निकले. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है. अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने जिले की सीमा को सील कर दिया है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-एटा: बाइक सवार बदमाश महिला से ढाई लाख रुपये छीन कर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details