उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क मार्गों का होगा चौड़ीकरण, जारी हुए 55 करोड़ 72 लाख - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य/प्रमुख/अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत अलग अलग जनपदों के 12 चालू कार्यों के लिए 55 करोड़ 72 लाख 04 हजार रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है.

सड़क मार्गों का होगा चौड़ीकरण
सड़क मार्गों का होगा चौड़ीकरण

By

Published : Mar 9, 2021, 7:28 AM IST

लखनऊ: उप्र शासन द्वारा राज्य/प्रमुख/अन्य जिला मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत विभिन्न जनपदों के 12 चालू कार्यों के लिए 55 करोड़ 72 लाख 04 हजार रुपए की धनराशि जारी की गयी है. इस सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग की तरफ से शासनादेश भी जारी किया जा चुका है.


इन जिलों के हैं निर्माण कार्य

चल रहे इन 12 कार्यों में जनपद रामपुर, हरदोई व बागपत में 02-02, सहारनपुर, प्रतापगढ़, बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर, सुल्तानपुर व कौशाम्बी में 01-01 कार्य सम्मिलित हैं. जारी शासनादेश में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चालू कार्यों को वित्त विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेश का पालन किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्य ससमय पूर्ण करने एवं गुणवत्ता को बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया है.

नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के के लिए 6 करोड़ 77 लाख जारी


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के 05 चालू कार्यों के लिए 06 करोड़ 77 लाख 30 हजार की धनराशि का आवंटन उप्र शासन द्वारा किया गया है. इन चालू पांच कार्यों में जनपद हरदोई में 02 तथा रामपुर, शामली व कुशीनगर में 01-01 कार्य शामिल हैं. जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि नाबार्ड योजनान्तर्गत निर्माणाधीन मार्गों के गुणवत्तायुक्त निर्माण की प्रगति नियमित समीक्षा कर शासन को उपलब्ध करायी जाए.




ABOUT THE AUTHOR

...view details