उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 5463 संक्रमित, 79 मौतें - cm yogi adityanath

यूपी में पिछले 24 घंटे में 5,463 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना संक्रमण से 79 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है.

lucknow news
कोरोना अपडेट उत्तर प्रदेश.

By

Published : Aug 27, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 8:06 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 5,463 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 79 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.

कोरोना अपडेट उत्तर प्रदेश.
कोरोना अपडेट उत्तर प्रदेश.

बीते 24 घंटों के भीतर राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमित सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में 24 घंटों में 792 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर प्रयागराज जिले में 351 और तीसरे नंबर पर कानपुर नगर में 281 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं 24 घंटों में प्रदेश भर में अब तक 4,331 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 1,52,893 पहुंच गया है.

प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 52,309 है, जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. वहीं पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर 79 संक्रमितों की कोरोना से जान जा चुकी है. इस प्रकार से संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 3,217 पर पहुंच गया है.

Last Updated : Aug 27, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details