लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 5447 कोरोना के नए मरीज सामने आए. इस समय प्रदेश में 52 हजार 651 कोरोना वायरस केस हैं. इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या एक लाख 57 हजार 879 हो गई है. संक्रमित व्यक्तियों में से कुल 3294 लोगों की मृत्यु हुई है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शून्य से 20 वर्ष की उम्र के लोग 14.15 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं. 21 से 40 वर्ष की आयु सीमा के अंदर के 48.85 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं. 41 से 60 वर्ष की आयु सीमा के 28.43 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं. यूपी में संक्रमित हुए लोगों में से 60 साल से अधिक उम्र के लोग महज 8.57 प्रतिशत हैं.
कुल ऐक्टिव मामलों में से 26 हजार 270 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अपने घर पर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. ऐसे लोगों से होम आइसोलेशन का प्रोटोकॉल पूरी तरह से पालन करने के लिए कहा जा रहा है. 2327 लोग निजी अस्पताल और सेमी पेड व्यवस्था 244 लोग हैं.
गुरुवार को प्रदेश में एक लाख 22 हजार 277 सैंपल की जांच की गई है. इस प्रकार अब प्रदेश में 52 लाख दो हजार 357 कुल जांच की गई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि टेस्टिंग की क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है. भारत में पहला संक्रमण दो मार्च को सामने आया था. तब जांच के लिए प्रदेश के बाहर सैम्पल भेजा जा रहा था. शुरुआती एक लाख सैम्पल की जांच करने में दो माह से भी अधिक समय लगा. छह मई को एक लाख का आंकड़ा छुआ था. अगली एक लाख जांच 16 दिन में हुई. यानी कि 22 मई को दो लाख जांच हुई. इसके बाद 25 दिन में तीन लाख टेस्ट किए. यानी कि 16 जून को दो लाख से पांच लाख पहुंचे.
इसके बाद अगला पांच लाख टेस्ट 20 दिन में टेस्ट किया गया. छह जुलाई को 10 लाख पर पहुंच गए. उसके बाद से लगातार हमारी गति बढ़ती रही है. अगला दस लाख की जांच 22 दिन में पूरा किया. 28 जुलाई को 20 लाख सैम्पल की जांच पहुंच गया. 20 से 30 लाख तक पहुंचने में केवल 12 दिन का समय लगा. नौ अगस्त को 30 लाख का लक्ष्य हासिल किया. उसके बाद अगला 10 लाख सैम्पल की जांच केवल 10 दिन में ही किया. यानी कि 19 अगस्त को 40 लाख जांच हो गई. इसके बाद 10 लाख सैंपल की जांच केवल आठ दिन में ही पूरा कर लिया गया. यानी कि 27 अगस्त को 50 लाख के आंकड़े पर पहुंच गए.