लखनऊः बेसिक शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादलों की सूची मांगी है. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उच्च न्यायालय में तबादलों की मंजूरी के लिए याचिका दायर की गई है, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि मंजूरी के बाद जल्द ही तबादले कर दिए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में जल्द होंगे 54 हजार सहायक अध्यापकों के तबादले - बेसिक शिक्षा विभाग
उत्तर प्रदेश में जल्द ही 54 हजार सहायक शिक्षकों के तबादले हो सकते हैं. इसकी मंजूरी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है.
हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर में 54,000 सहायक अध्यापकों के लिए अंतर्जनपदीय तबादले की मंजूरी दी थी. इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए आवेदन पत्रों पर कार्यवाही शुरू की है. इसी बीच कुछ सहायक अध्यापकों ने पठन-पाठन में समस्या को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. इसके बाद उच्च न्यायालय ने शैक्षिक सत्र के बीच तबादले नहीं करने का आदेश दिया.
ऑनलाइन पढ़ाई का हवाला
अब बेसिक शिक्षा विभाग ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर तबादलों की मंजूरी देने का आग्रह किया है. स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण अभी परिषदीय स्कूल नहीं खुले हैं. सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. शैक्षिक सत्र के बीच तबादले करने से स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित नहीं होगा. उन्होंने बताया कि इसी आधार पर उच्च न्यायालय के तबादले की मंजूरी देने का आग्रह किया गया है.