लखनऊः अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को लोकभवन में बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को एक दिन में 1,39,454 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 54,90,354 सैम्पल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि अगस्त माह का पाॅजीटिविटी रेट 4.7 प्रतिशत है जो अब तक का सर्वाधिक है.
उन्होंने बताया कि कानपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, लखनऊ और कुशीनगर में सबसे अधिक पाॅजीटिविटी रेट पाया गया है. प्रदेश में विगत 24 घन्टे में कोरोना के 6,233 नये मामले आये हैं. मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 54,666 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 27,364 मरीज होम आइसोलेशन, 2963 लोग प्राइवेट हास्पिटल में और 256 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में हैं.
इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 50 प्रतिशत से अधिक लोग होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में अब तक 1,67,543 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर साथ रखें. यदि किसी को खांसी, बुखार या सांस फूले तो तत्काल हेल्पलाइन नं. 18001805145 अथवा सीएम हेल्पलाइन नं. 1076 पर सम्पर्क करें.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पूल टेस्टिंग के अन्तर्गत शनिवार को 05-05 सैम्पल के 3,046 पूल और 10-10 सैम्पल के 315 पूल लगाये गये. इस प्रकार कुल 3,361 पूल की टेस्टिंग की गई. टेस्टिंग क्षमता में निरन्तर बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो वो घर पर न रहें. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 62,809 हेल्प डेस्क स्थापित किये गये हैं. इसके माध्यम 7,01,678 लक्षणात्मक व्यक्तियों की पहचान की गई है.
उन्होंने बताया कि कुल एक्टिव केसों में 70 प्रतिशत पुरूष और 30 प्रतिशत महिलाएं हैं. ई-संजीवनी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं. सरकार ने कोविड-19 के जांच एवं इलाज की निःशुल्क व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि लोग घबराए नहीं, स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें तथा मास्क का उपयोग करते हुए दो गज की दूरी बनाकर रखें.