लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी के हालातों पर गुरुवार को देश के जिला अधिकारियों के साथ संवाद की शुरुआत करेंगे. सूत्रों के अनुसार राजधानी में कोरोना की रोकथाम और वर्तमान स्थिति की जानकारी के लिए प्रधानमंत्री लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता करेंगे. इस दौरान वह लखनऊ में कोरोना केसों की संख्या में कमी, इसके लिए किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ लखनऊ मॉडल की भी एक तस्वीर पेश करेंगे.
54 जिलाधिकारियों के साथ करेंगे संवाद
जानकारी के मुताबिक राज्यों के हिसाब से जिला अधिकारियों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. इसके तहत प्रधानमंत्री अलग-अलग ग्रुप में जिलाधिकारियों से सीधे संवाद करेंगे. सबसे पहले गुरुवार को देश के 10 राज्यों के 54 जिला अधिकारियों के साथ पीएम मोदी संवाद की शुरुआत करेंगे. पहले दौर में पश्चिम बंगाल समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पांडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- 25 मई को जयंत चौधरी चुने जाएंगे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष