उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM संग जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज, अभिषेक प्रकाश रखेंगे लखनऊ की तस्वीर - लखनऊ खबर

पीएम मोदी के साथ 10 राज्यों के 54 जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी हिस्सा लेंगे.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश.

By

Published : May 20, 2021, 4:55 AM IST

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी के हालातों पर गुरुवार को देश के जिला अधिकारियों के साथ संवाद की शुरुआत करेंगे. सूत्रों के अनुसार राजधानी में कोरोना की रोकथाम और वर्तमान स्थिति की जानकारी के लिए प्रधानमंत्री लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता करेंगे. इस दौरान वह लखनऊ में कोरोना केसों की संख्या में कमी, इसके लिए किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ लखनऊ मॉडल की भी एक तस्वीर पेश करेंगे.

54 जिलाधिकारियों के साथ करेंगे संवाद

जानकारी के मुताबिक राज्यों के हिसाब से जिला अधिकारियों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. इसके तहत प्रधानमंत्री अलग-अलग ग्रुप में जिलाधिकारियों से सीधे संवाद करेंगे. सबसे पहले गुरुवार को देश के 10 राज्यों के 54 जिला अधिकारियों के साथ पीएम मोदी संवाद की शुरुआत करेंगे. पहले दौर में पश्चिम बंगाल समेत उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पांडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें- 25 मई को जयंत चौधरी चुने जाएंगे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details