लखनऊःकोरोना का कहर लखनऊ में लगातार जारी है. मंगलवार को राजभवन व सिविल अस्पताल के 11-11 कर्मचारियों समेत रिकॉर्ड 5382 लोग संक्रमित हुए. वहीं, बीते 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हो गई. इससे राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा 1371 पहुंच गया और सक्रिय मरीजों की संख्या 27385 हो गई है. वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.
4,892 लोगों का किया गया चालान
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को कोविड महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया और निर्धन लोगों को मास्क व सेनेटाइजर निशुल्क उपलब्ध कराया गया. जिला प्रशासन और एलडीए की संयुक्त टीमों के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं करने वाले 4,892 लोगों के चालान किये गए और 5,07,750 रुपये जुर्माना वसूला गया. कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन नही करने वाले 15 प्रतिष्ठानो के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई. संयुक्त सचिव रितु सुहास ने बताया कि मिरेकल अपार्टमेंट और एल्डिको अपार्टमेंट में सघन चेकिंग की गई. चेकिंग में मिरेकल अपार्टमेंट में कोविड हेल्प डेस्क न होने के कारण 5000 रुपये का जुर्माना भी किया गया.