उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में 5382 संक्रमित मिले, 18 की मौत - लखनऊ में 5382 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

राजधानी लखनऊ में राजभवन व सिविल अस्पताल के 11-11 कर्मचारियों समेत रिकॉर्ड 5382 लोग संक्रमित मिले और 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं करने वाले 4,892 लोगों के चालान किये गए और 5,07,750 रुपये जुर्माना वसूला गया.

राजधानी में 5382 संक्रमित मिले
राजधानी में 5382 संक्रमित मिले

By

Published : Apr 13, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:58 PM IST

लखनऊःकोरोना का कहर लखनऊ में लगातार जारी है. मंगलवार को राजभवन व सिविल अस्पताल के 11-11 कर्मचारियों समेत रिकॉर्ड 5382 लोग संक्रमित हुए. वहीं, बीते 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हो गई. इससे राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा 1371 पहुंच गया और सक्रिय मरीजों की संख्या 27385 हो गई है. वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.

4,892 लोगों का किया गया चालान
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को कोविड महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया और निर्धन लोगों को मास्क व सेनेटाइजर निशुल्क उपलब्ध कराया गया. जिला प्रशासन और एलडीए की संयुक्त टीमों के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं करने वाले 4,892 लोगों के चालान किये गए और 5,07,750 रुपये जुर्माना वसूला गया. कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन नही करने वाले 15 प्रतिष्ठानो के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई. संयुक्त सचिव रितु सुहास ने बताया कि मिरेकल अपार्टमेंट और एल्डिको अपार्टमेंट में सघन चेकिंग की गई. चेकिंग में मिरेकल अपार्टमेंट में कोविड हेल्प डेस्क न होने के कारण 5000 रुपये का जुर्माना भी किया गया.

यह भी पढ़ें-कोरोना के इलाज के लिए निजी मेडिकल कॉलेजों में 1600 बेड आरक्षित


प्राधिकरण के अधिकारीयों ने खुद संभाली कमान
डीएम ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने में लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी शासकीय और निजी कार्यालयों ,बैंक्स इत्यादि पर कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य है. कोविड-19 हेल्प डेस्क न होने पर ऐपेडैमिक एक्ट के तहत FIR दर्ज करते हुए कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, संयुक्त सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण ऋतु सुहास ने सुलभ आवास जानकीपुरम का औचक निरीक्षण किया.यहां उन्हें कई स्थानीय लोगों की शिकायत सुनने को मिली. सुलभ आवास के आवंटियों ने कहा की कई मरीजों के मिलने के बावजूद अभी तक नहीं सैनिटाइजेशन किया गया.

Last Updated : Apr 13, 2021, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details