लखनऊ:राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को 53 नए कोरोना के रोगी पाए गए. वहीं 33 जोन में कोविड-19 के संबंध में सर्विलांस और कांटेक्ट प्रेसिंग के आधार पर 718 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं. इसके अलावा रविवार को अलग-अलग अस्पतालों से 28 रोगियों को डिस्चार्ज भी किया गया है.
लखनऊ: राजधानी में रविवार को मिले 53 नए कोरोना मरीज
राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को 53 नए कोरोना के रोगी पाए गए. वहीं 33 जोन में कोविड-19 के संबंध में सर्विलांस और कांटेक्ट प्रेसिंग के आधार पर 718 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं. इसके अलावा रविवार को अलग-अलग अस्पतालों से 28 रोगियों को डिस्चार्ज भी किया गया है.
कांटेक्ट रेसिंग के माध्यम से 718 लोगों के कोरोना वायरस के सैंपल लिए गए. जिन्हें जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजे गए हैं. इसके अलावा रविवार को राजधानी में 53 नए व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें 18 महिलाएं और 35 पुरुष शामिल हैं.
पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में राजाजीपुरम से 2, हुसैनगंज से 2, एलडीए कॉलोनी से 2, आलमबाग से 3, महबूबगंज से 1, सर्वोदय नगर से 1, गोमती नगर से 3, सुभाष मार्ग से 1, डालीगंज से 1, कश्मीरी मोहल्ला से 1, जानकीपुरम से 3, इंदिरानगर से 6, अमौसी से 1, तेलीबाग से 1, निराला नगर से 1, सीतापुर रोड से 2, राजेंद्र नगर से 1, रायबरेली रोड से 1, कल्याणपुर से 1, वृंदावन योजना से 2, रश्मिखंड से 1, महानगर से 1, इंद्रपुरी कॉलोनी से 1, दुबग्गा से 1, पारा रोड से 1, अलीगंज से 2, एल्डिको रायबरेली रोड से एक, मानक नगर से एक, ओमेक्स सिटी से 1, नाका से 2, अवध विहार से 2, रिजर्व पुलिस लाइन से 1, आशियाना से 1 और चौक से 1 रोगी शामिल है.
इसके अलावा आज राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों से 28 रोगियों को डिस्चार्ज कर उनको घर भेज दिया गया. इनमें केजीएमयू के 7, एसजीपीजीआई के 5, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल से 12, राम सागर मिश्रा अस्पताल से 4 व्यक्ति शामिल हैं.
वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लखनऊ के 33 जोन में कोविड-19 के विशेष सर्विलांस कार्यक्रम के तहत एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी और अध्यापकों द्वारा कोरोना के बचाव और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिक्षा और चिन्हीकरण का अभियान भी चलाया गया.