लखनऊ:यूपी में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार सुबह के आए आंकड़ों में 524 नए मरीजों मिले हैं. वहीं, 2 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
गुरुवार को 2,91,156 लोगों के टेस्ट किए गए. जिसमें 6,725 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 238 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इस दौरान 13,590 मरीजों ने वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में 1,16,434 कोरोना के एक्टिव मामले रह गए हैं. यह 30 अप्रैल के पीक एक्टिव केस के दिन से 65.5 फीसदी कम है. 30 अप्रैल को सबसे अधिक 3 लाख 10 हजार 783 सर्वाधिक एक्टिव केस रहे हैं. मृत्यु दर 1.1 फीसद पर बनी हुई है. 31 मार्च से 18 मई तक 70 लाख ग्रामीण व 36 लाख शहर क्षेत्र में टेस्ट किए गये. कुल टेस्ट के 65 फीसदी गांव में हुए. शुक्रवार को अभी 524 नए केस मिले हैं. लैब में मरीजों के सैंपल की जांच जारी है.