उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शुक्रवार सुबह कोरोना के 524 नए मामले, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह कोरोना के 524 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 संक्रमितों की मौत हो गई. गुरुवार को 6,725 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.

कोरोना अपडेट.
कोरोना अपडेट.

By

Published : May 21, 2021, 9:52 AM IST

लखनऊ:यूपी में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार सुबह के आए आंकड़ों में 524 नए मरीजों मिले हैं. वहीं, 2 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.

गुरुवार को 2,91,156 लोगों के टेस्ट किए गए. जिसमें 6,725 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 238 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इस दौरान 13,590 मरीजों ने वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में 1,16,434 कोरोना के एक्टिव मामले रह गए हैं. यह 30 अप्रैल के पीक एक्टिव केस के दिन से 65.5 फीसदी कम है. 30 अप्रैल को सबसे अधिक 3 लाख 10 हजार 783 सर्वाधिक एक्टिव केस रहे हैं. मृत्यु दर 1.1 फीसद पर बनी हुई है. 31 मार्च से 18 मई तक 70 लाख ग्रामीण व 36 लाख शहर क्षेत्र में टेस्ट किए गये. कुल टेस्ट के 65 फीसदी गांव में हुए. शुक्रवार को अभी 524 नए केस मिले हैं. लैब में मरीजों के सैंपल की जांच जारी है.

मई में कोरोना का ग्राफ

माह टेस्ट मरीज मौत
12 मई 2,45,986 18,125 329
13 मई 2,53,957 17,775 281
14 मई 2,63,118 15,747 312
15 मई 2,56,755 12,547 281
16 मई 2,67,420 10,682 311
17 मई 2,55,110 9,391 285
18 मई 2,79,581 8,737 255
19 मई 2,99,327 7,336 282
20 मई 2,91,156 6,725 238

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, 24 घंटे में मिले 7,336 मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details