उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना के 5,234 नए मामले, रिकवरी रेट पहुंचा 81.88 फीसद - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,234 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक प्रदेश में 89 लाख 92 हजार 424 कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इससे कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 81.88 प्रतिशत पहुंच गया है.

अमित मोहन प्रसाद.
अमित मोहन प्रसाद.

By

Published : Sep 23, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 7:44 PM IST

लखनऊ:अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को 1 लाख 65 हजार 565 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें कोरोना के नए 5,234 केस सामने आए हैं. वहीं यूपी में कुल कोरोना सैंपल जांच का आंकड़ा बढ़कर 89 लाख 92 हजार 424 पहुंच गया है. जब कि कोरोना महामारी के कारण 5,299 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 5,234 नए केस के साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 69 हजार 686 हो गई है. इनमें से उपचार के बाद 3 लाख 2 हजार 689 लोग पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 81.88 प्रतिशत तक जा पहुंचा है.

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में कोरोना वायरस के 61 हजार 698 एक्टिव केस हैं. इनमें से आधे से अधिक लोग यानी 31 हजार 791 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं.

Last Updated : Sep 23, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details