उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पशुओं के इलाज के लिए सिर्फ एक कॉल पर घर जाएगी एंम्बुलेंस - Animals will treated with phone calls

यूपी में पशुओं के इलाज के लिए जल्द ही एंम्बुलेंस सेवा की शुरूआत होगी. एंम्बुलेंस को बुलाने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा.

यूपी में पशुओं के इलाज के लिए सिर्फ एक कॉल पर घर जाएगी एंम्बुलेंस
यूपी में पशुओं के इलाज के लिए सिर्फ एक कॉल पर घर जाएगी एंम्बुलेंस

By

Published : May 3, 2022, 9:15 PM IST

लखनऊ : यूपी में पशुओं के इलाज के लिए जल्द ही एंम्बुलेंस सेवा की शुरूआत होगी. प्रदेश में 520 और लखनऊ में 12 एंम्बुलेंस संचालित करने के लिए पशुपालन विभाग को स्वीकृति मिल चुकी है. पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट संचालित होंगी.

इमरजेंसी होने पर फोन कॉल के माध्यम से वेटेरिनरी यूनिट चिन्हिंत स्थान पर पहुंचेगी और पशुओं का इलाज करेगी. शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक हर एंम्बुलेंस में दवाएं और जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. एंम्बुलेंस में डॉक्टरों की टीम हरदम तैयार रहेगी. एंम्बुलेंस को बुलाने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा.

इसे पढे़ं- गिरफ्तारी के बाद जगतगुरु ने त्यागा अन्न-जल, बोले- ताजमहल के दर्शन किए बिना नहीं लौटूंगा अयोध्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details