उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में तैयार किए जाएंगे 52 हजार अतिरिक्त बेड, जानें क्या-क्या तैयारी कर रही सरकार - coronavirus updates

यूपी में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस कड़ी में प्रदेश सरकार कोरोना के गहराते संकट को देखते हुए 52 हजार अतिरिक्त बेड तैयार करने जा रही है. वहीं प्रदेश में कोरोना को लेकर क्या-क्या हो रहा है, पढ़ें रिपोर्ट में.

लखनऊ समाचार.
सीएम योगी.

By

Published : Apr 29, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 7:07 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार कोरोना के गहराते संकट को देखते हुए 52 हजार अतिरिक्त बेड तैयार करने जा रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को 17 हजार बेड बढ़ाने हैं. स्वास्थ्य विभाग के एल-1 श्रेणी के अस्पतालों में 10 हजार बेड, एल-2 अस्पतालों में पांच हजार और एल-3 यानी वेंटिलेटर वाले अस्पतालों में दो हजार बेड स्थापित किये जायेंगे. वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग 37 हजार बेड बढ़ाएगा. एल-1 श्रेणी के अस्पताल में 20 हजार, एल-2 श्रेणी के अस्पतालों में 10 हजार और एल-3 श्रेणी के अस्पतालों में पांच हजार बेड बढ़ाये जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री को दिया निर्देश
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बेड बढ़ाने के संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से इस कार्य को जल्द पूरा करने के लिए कहा है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है. सभी अस्पतालों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट और मास्क समेत अन्य सुरक्षा के उपकरण के आदेश दिए गए. एपिडेमिक एक्ट 1897 में संशोधन लाकर अध्यादेश लाने का फैसला लिया गया है. इससे कोरोना वारियर्स को सुरक्षा मिलेगी. प्रदेश सरकार इस संबंध में अध्यादेश ला रही है ताकि उत्तर प्रदेश में दंड का प्रावधान और कड़ा किया जा सके.

यूपी में मिल रही विकास कार्यों को गति
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी में विकास परियोजनाओं को पुनः गति मिलने लगी है. लोक निर्माण विभाग द्वारा 14 हजार 156 करोड़ रुपये की 200 से अधिक कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं. सिंचाई विभाग ने भी 102 परियोजनाएं शुरू कर दी हैं. ग्रामीण पेयजल विभाग ने 83 परियोजनाएं शुरू कर दी हैं. आवास विभाग में 97 परियोजनाएं शुरू कर दी गई हैं. ग्राम पंचायतों में अब आधे से अधिक ग्राम पंचायतों में काम शुरू हो गया. 28,000 से ऊपर पंचायत में काम चल रहा है. 8 लाख 83 हजार अकुशल श्रमिक ग्राम पंचायतों में काम कर रहे हैं. 25,000 नए मजदूरों का जॉब कार्ड बनाया गया है. सफाई कर्मचारी ग्राम स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. हरियाणा से लौटे सभी श्रमिक क्वारंटाइन में रखे गए हैं. प्रयागराज से 351 बसें बच्चों को लेकर उनके घरों के लिए जा चुकी हैं. करीब डेढ़ सौ बसें आज शाम तक निकल जाएंगी. 500 बसों के माध्यम से प्रयागराज से बच्चों को उनके घर तक भेजा जा रहा है. करीब 15 हजार बच्चे हैं.

यूपी में अब तक 36 लाख लीटर दूध का वितरण
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन न करने पर अब तक 33 हजार एफआईआर दर्ज की गई है. 94 हजार लोगों को नामजद किया गया है. 33 हजार 13 करोड़ 18 लाख रुपये वसूले गए हैं. 57 जिलों के 269 थाना क्षेत्रों में 381 हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं. 36 लाख लीटर दूध का वितरण किया गया है. अब तक तीन करोड़ 55 लाख राशन कार्ड के 95% से अधिक राशन कार्डों पर वितरण हो गया है. छह लाख 84 हजार मीट्रिक टन खाद्यान्न का वितरण हुआ है. 12 लाख 50 फूड पैकेट का वितरण बीते मंगलवार को हुआ है. गेहूं क्रय में भी काफी तेजी आई है. अब तक 51 लाख कुंतल गेहूं की खरीद हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 19 जिलों में भेजे गए नोडल अफसरों से अलग से और 11 कमेटियों के प्रमुखों के साथ अलग से मीटिंग की है.

यूपी में रोजाना हो रहे 4 हजार कोरोना टेस्ट
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2115 पहुंच चुकी है. इनमें से 477 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 36 मौतें हो चुकी हैं. एक्टिव केस 1602 हैं. कुल 60 जिलों से संक्रमण सामने आ चुके हैं. सात जिलों में मौजूदा समय में कोई एक्टिव केस नहीं है. 4 हजार के आस-पास रोज टेस्टिंग हो रही है. मंगलवार को 4071 टेस्ट हुए हैं. 3799 सैंपल बीते मंगलवार को भेजे गए थे. आईसीएमआर के निर्देश के हिसाब से ही सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि सैंपल की गुणवत्ता ठीक हो. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सैंपल लेने वालों को प्रशिक्षण दिया गया है. आइसोलेशन वार्ड में 1769 मरीज हैं. प्रदेश में 11477 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

Last Updated : Apr 29, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details