उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीसी केयर फंड से लविवि के 52 छात्रों को मिले 11-11 हजार रुपये, कुलपति ने सभी को दिए चेक - Vice Chancellor Prof Alok Kumar Rai

लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को वीसी केयर फंड के तहत चयनित 52 छात्रों को कुलपति ने चेक वितरण किए (VC distributed cheque). मंथन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने अति जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वित्तीय मदद हेतु खाते में 11,000 रुपये की राशि ट्रांसफर कराई.

a
a

By

Published : Nov 5, 2022, 9:53 AM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को वीसी केयर फंड के तहत चयनित 52 छात्रों को कुलपति ने चेक वितरण किए. मंथन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Prof Alok Kumar Rai) ने अति जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उनके शैक्षणिक गतिविधियों मे निरंतरता बनाए रखने के लिए वीसी केयर फंड से वित्तीय मदद जारी की. छात्रों को वित्तीय मदद हेतु खाते में 11 हजार रुपये की राशि जारी की गई है.


लखनऊ विश्वविद्यालय ने विगत वर्षों मे प्रारंभ की गई छात्र केंद्रित योजनाओं में वीसी केयर फंड काफी महत्वपूर्ण पहल है. पहली बार कुलपति की पहल पर विश्वविद्यालय के छात्रों की मदद के लिए विश्वविद्यालय के साथ ही विश्वविद्यालय के बाहर से भी कई लोगों की मदद से इस फंड को समर्थन प्राप्त हुआ था. इनमें विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्र, पूर्व छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.



प्रो. राय ने कहा कि इस तरह की सहायता से समाज मे संस्थाओं तथा छात्रों के आपसी जुड़ाव विकसित एवं मज़बूत होते हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर सभी छात्रों को जरूरतमंद छात्रों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने छात्रों को चुनौतियों से पार पाने, परिश्रम, दृढ़ता और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करके अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. इस योजना के पूर्व अनेक योजनाएं जैसे, छात्र कल्याण, कर्म योगी आदि छात्र हित में आरम्भ की गई हैं. अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने सभी योगदानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 550 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था.

यह भी पढ़ें : राजधानी के कई डिग्री कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश का मौका, दो बार चांस देने के बाद भी सीटें खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details