उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगी योगी सरकार, तैयार हो रहे हाट-बाजार - farmers will not have to go to the market

यूपी सरकार के निर्देश पर मंडी परिषद प्रदेश भर में 52 ग्रामीण हाट और बाजार तैयार कर रहा है. 25 करोड़ की लागत से बन रहे इन बाजारों में किसानों की जरूरत की हर सुविधा उपलब्‍ध होगी.

cm yogi adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Feb 3, 2021, 2:51 PM IST

लखनऊःप्रदेश के किसानों को व्‍यापार से जोड़कर उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में योगी सरकार ने एक और बड़ा कदम बढ़ा दिया है. यूपी के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए अब शहर के बाजार तक नहीं जाना होगा. योगी सरकार किसानों को गांव के पास ही हाट और बाजार उपलब्‍ध कराने जा रही है. राज्‍य सरकार के निर्देश पर मंडी परिषद प्रदेश भर में 52 ग्रामीण हाट और बाजार तैयार कर रहा है. 25 करोड़ की लागत से बन रहे इन ग्रामीण बाजारों में किसानों की जरूरत की हर सुविधा उपलब्‍ध होगी.

गांव में उत्पाद बेचने की होगी सुविधा
किसान अपने खेतों की पैदावार को गांव के पास में ही उपलब्‍ध हाट, बाजार में अच्छे दाम में बेंच सकेंगे. इन बाजारों से किसान अपनी जरूरत की चीजें खरीद भी सकेंगे. गांव के पास बाजार उपलब्‍ध हो जाने से किसानों को दूर की मंडी तक अपने उत्‍पाद ले जाने का खर्च भी काफी कम हो जाएगा. ग्रामीण बाजार मिल जाने से किसानों के समय की बचत भी हो सकेगी.

बाजार में ये सुविधाएं होंगी
किसान इन बाजारों में सब्‍जी, अनाज और फल समेत सभी तरह की फसल बेच सकेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार हो रहे इन बाजारों में बारिश और धूप से बचाव की सुविधा के साथ पेय जल, शौचालय, सड़क और अन्‍य जरूरी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी. सरकार स्‍थानीय अधिकारियों के स्‍तर से किसानों को मिल रही सुविधाओं की निगरानी करेगी.

जल्द शुरू होगा बाजारा का संचालन
मंडी परिषद ने ग्रामीण बाजारों पर काम शुरू कर दिया है. कुछ महीनों के भीतर ही इन बाजारों का संचालन राज्‍य सरकार शुरू कर देगी. योगी सरकार की इस योजना को किसानों के लिए आत्‍मनिर्भरता का बूस्‍टर डोज माना जा रहा है. खास तौर से छोटे और मझोले किसानों के लिए ग्रामीण बाजार की योजना बड़ा तोहफा साबित हो सकती है.

आर्थिक विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे
शहरों से काफी दूर पूर्वांचल के पिछड़े इलाकों को इन बाजारों के जरिये योगी सरकार आर्थिक विकास की मुख्‍य धारा में शामिल करने जा रही है. ताकि किसान व्‍यापारियों और बिचौलियों पर निर्भर रहने के बजाय खुद अपनी फसल की बेहतर कीमत प्राप्‍त कर सके. 52 ग्रामीण बाजारों की योजना को जमीन पर उतारने के साथ ही सरकार पूर्वांचल और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अन्‍य इलाकों में भी ग्रामीण बाजार बनाने की योजना पर काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details