लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 516 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में 10 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. साथ ही 770 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को ठीक हुए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना के 10,864 एक्टिव मामले हैं. अब तक उत्तर प्रदेश में 8,504 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण से मृत्यु हुई है.
कोरोना अपडेट: 24 घंटे में कोरोना से 516 नए मामले, 10 की मौत - 516 new cases of corona
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 516 नए मामले सामने आए हैं. वहीं यूपी में 24 घंटे में 10 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है.
कोरोना से लखनऊ में 4 लोगों की मृत्यु, 121 नए मामले
राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 4 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण से मृत्यु हुई है. 121 नए मामले सामने आए हैं, 136 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी है. राजधानी लखनऊ में वर्तमान में कुल 2,236 एक्टिव मामले हैं, अब तक राजधानी लखनऊ में 1,136 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हुई है. साथ ही 76,616 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं.
16 जनवरी से उत्तर प्रदेश में शुरू होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन
16 जनवरी को उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के 852 वैक्सीनेशन सेंटर पर 8 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज दी जाएगी. स्वास्थ्य महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी से उत्तर प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा.
हर केंद्र में प्रतिदिन 100 लोगों को लगेगा टीका
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन हर केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए 852 केंद्र बनाए गए हैं.
यूपी के पास ढाई लाख लीटर वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता
उत्तर प्रदेश के पास ढाई लाख वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता है. वैक्सीनेशन के लिए कोल्ड चैन को बनाए रखने के लिए 1610 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर, 1430 डीप फ्रीजर, हजारों की संख्या में वैक्सीन कैरियर व कोल्ड बॉक्स केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए गए हैं.