लखनऊ:राजधानी स्थितलखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में पीएचडी की 515 सीट पर प्रवेश लिए जाएंगे. इसमें 439 नियमित और 76 पार्टटाइम पीएचडी की सीट शामिल हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से रविवार को सीटों का विस्तृत ब्यौरा जारी किया गया है.
बता दें, सत्र 2021-22 में पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू हो रही है. इस बार विश्वविद्यालय ने व्यवस्था में थोड़ा बदलाव किया गया. यहां अब नियमित के साथ ही पार्टटाइम पीएचडी की भी व्यवस्था लागू की गई है. पार्टटाइम पीएचडी सुपर न्यूमैरिक होगी. अभ्यर्थी प्रोफेसर/एसोसिएट प्रोफेसर की देखरेख में शोध करेगा. एक शैक्षिक सत्र में एक फैकल्टी में सिर्फ एक पार्ट टाइम रिसर्च स्कॉलर का पंजीकरण होगा.
पीएचडी के आवेदन फार्म का आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी के लिए 2000 रुपए और एससी/ एसटी के लिए 1000 रुपए निर्धारित किया गया है. आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन ही लिए जाएंगे.
लखनऊ विश्वविद्यालय में होंगे पीएचडी में एडमिशन, जाने सीटों का ब्यौरा
लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में पीएचडी की 515 सीट पर प्रवेश लिए जाएंगे. इसमें 439 नियमित और 76 पार्ट टाइम पीएचडी की सीट शामिल हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से रविवार को सीटों का विस्तृत ब्यौरा जारी किया गया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय
यह है विभिन्न विभागों में सीटों की स्थिति
- प्राचीन भारतीय इतिहास : तीन नियमित और तीन पार्ट टाइम
- अरबी : 21 नियमित और एक पार्ट टाइम
- अर्थशास्त्र : 23 नियमित और दो पार्ट टाइम
- अंग्रेजी : 26 नियमित और 8 पार्ट टाइम
- फ्रेन्च : 4 नियमित और एक पार्ट टाइम
- हिन्दी : 18 नियमित
- मध्यकालीन एवं आधुनिक भारतीय इतिहास : 16 नियमित
- पत्रकारिता एवं जनसंचार : एक पार्ट टाइम
- ज्योतिर्विज्ञान : एक नियमित
- पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान : एक पार्ट टाइम
- भाषाविज्ञान : 4 नियमित और दो पार्ट टाइम
- प्राच्य संस्कृत : 4 नियमित
- फारसी : 6 नियमित
- दर्शनशास्त्र : 6 नियमित
- राजनीति शास्त्र : 6 नियमित और 5 पार्ट टाइम
- मनोविज्ञान : 6 नियमित
- लोकप्रशासन : 5 नियमित
- संस्कृत एवं प्राकृत भाषा : 14 नियमित और एक पार्ट टाइम
- समाजकार्य : 6 नियमित और दो पार्ट टाइम
- समाजशास्त्र : 42 नियमित और 4 पार्ट टाइम
- उर्दू : 2 नियमित
- पाश्चात्य इतिहास : 3 नियमित
- व्यावहारिक अर्थशास्त्र : 18 नियमित और 4 पार्ट टाइम
- व्यापार प्रशासन : 3 पार्ट टाइम
- वाणिज्य : 22 नियमित और चार पार्ट टाइम
- शिक्षा शास्त्र : 11 नियमित और 8 पार्ट टाइम
- विधि : 15 नियमित और 9 पार्ट टाइम
- जैव-रसायन : दो नियमित और एक पार्ट टाइम
- वनस्पति-विज्ञान : 12 नियमित और 6 पार्ट टाइम
- रसायन-विज्ञान : 31 नियमित और एक पार्ट टाइम
- कम्प्यूटर-विज्ञान : 6 नियमित
- भूगर्भ-विज्ञान : 8 नियमित और तीन पार्ट टाइम
- गणित : 13 नियमित
- भौतिक विज्ञान : 50 नियमित और दो पार्ट टाइम
- सांख्यिकी : 6 नियमित और दो पार्ट टाइम
- प्राणि-विज्ञान : 29 नियमित
Last Updated : Mar 8, 2021, 1:26 PM IST