लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो ही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 514 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 12 संक्रमितों की मौत भी हुई है.
लखनऊ में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 7170 पहुंच गया है. वहीं अब तक 10806 संक्रमितों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिन संक्रमितों की मौत हुई है, पिछले दिनों संदिग्ध मानते हुए उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद संक्रमितों को इलाज के लिए केजीएमयू में भर्ती कराया गया था.
लखनऊ: कोरोना के 514 नए मामलों की पुष्टि, 12 की मौत - लखनऊ में कोरोना के नए मामले
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के 514 नए मामलों की पुष्टि की गई है. वहीं इलाज के दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है. राजधानी में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 7170 हो गई है.
कोरोना के 514 नए मामलों की पुष्टि.
राजधानी में अब कोरोना से मरने वाालों का आंकड़ा 228 पहुंच गया है. वहीं मृत संक्रमितों और पाए गए नए संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटा रहा है.