उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय लोक अदालत में 51,18,046 वादों का हुआ निस्तारण

लखनऊ में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में 51,18,046 वादों का निस्तारण हुआ.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 11:09 AM IST

लखनऊ: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी किया निर्देशों के तहत शनिवार को उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में लोक अदालत का आयोजन किया गया. पूरे प्रदेश में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में एक ही दिन में 51,18,046 वादों का निस्तारण किया गया. प्रदेश के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी की गई सूचनाओं के तहत उत्तर प्रदेश में आयोजित विभिन्न लोक अदालत में 51,18,046 से अधिक वादों का निस्तारण किया गया.

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रतिकार दिवाकर की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करने के निर्देश दिए गए थे जिसके चलते उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.


कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, मुख्य न्यायाधीश के निर्देशन में शनिवार को सम्पूर्ण प्रदेश में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई. बता दें कि सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय सिंह द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के समस्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों, समस्त नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, यूपी एवं समस्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दीवानी न्यायालय उत्तर प्रदेश आदि से राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा करने व राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का आह्वान किया गया था.

मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियोजन एवं सचिव, गृह, समस्त विशेष सचिव, गृह एवं समस्त मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जोनल अपर पुलिस महानिदेशक आदि से राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ेंः Sanjeev Jeeva Murder Case के बाद बढ़ी कोर्ट की सुरक्षा, बिना तलाशी वकीलों की भी एंट्री पर रोक

ये भी पढ़ेंः IS आतंकी आतिफ मुजफ्फर और मोहम्मद फैसल दोषी करार, हाथ में कलावा देख सेवानिवृत प्रधानाचार्य को मार दी थी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details