लखनऊ: कोरोना वैक्सीन को लेकर लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय नजर आ रहा है. राजधानी लखनऊ में ऐशबाग में कोरोना वैक्सीन स्टोरेज सेंटर बनाया गया है, जहां पर वैक्सीन की कोल्ड चैन को बनाए रखने की तमाम व्यवस्थाएं की गई. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमके सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लखनऊ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. लखनऊ के पास वर्तमान में 900 लीटर वैक्सीन स्टोरेज करने की क्षमता है.
पहले चरण में 51 हजार हेल्थ वर्कर को लगेगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वैक्सीन को अनुमति मिलने के बाद पहले चरण में 51 हजार हेल्थ वर्कर को यह वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रशिक्षित कर्मचारी मौजूद हैं.
2,32,000 वैक्सीन को स्टोर करने का दावा
लखनऊ स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि लखनऊ में गोल्ड चेन को बनाए रखने के लिए स्टोरेज सेंटर में आइस लाइन रेफ्रिजरेटर, डीप रेफ्रिजरेटर लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए वैक्सीन स्टोरेज सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे स्टोरेज सेंटर की निगरानी की जा सके. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन के स्टोरेज और वैक्सीनेशन के लिए संसाधन मौजूद हैं.
वैक्सीन स्टोर सेंटर का किया निरीक्षण
सोमवार को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद स्वास्थ्य विभाग, आला अधिकारियों के साथ ऐशबाग स्थित वैक्सीन स्टोर सेंटर पहुंचे. यहां पर वैक्सीनेशन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को वैक्सीन की स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाने और वैक्सीनेशन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं.