लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया. जिले के 780 विद्यालयों का निरीक्षण 51 शिक्षकों की टीम करेगी. इस टीम में राजकीय विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य व शिक्षकों को शामिल किया गया है, जिन्हें उनके क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर तक निरीक्षण रिपोर्ट कार्यालय में जमा करनी है.
परीक्षा केंद्र बनाने को 51 शिक्षक 780 विद्यालयों की करेंगे जांच - यूपी बोर्ड एक्जाम
राजधानी लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. राजधानी के 780 विद्यालयों का निरीक्षण 51 शिक्षकों की टीम करेगी. इस टीम का गठन जिलाधिकारी ने किया है. टीम में प्रधानाचार्य व शिक्षकों को शामिल किया गया है. जिलाधिकारी द्वारा गठित जिला कमेटी सभी स्कूलों का स्थानीय सत्यापन 20 दिसंबर तक करेगी.
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान टीम को कक्षाओं में वॉइस रिकॉर्डर वाले सीसीटीवी कैमरे, ब्रॉडकास्टिंग के लिए राउटर, 30 दिन की रिकॉर्डिंग के लिए डीवीआर की आवश्यकता, जनरेटर, फर्नीचर, पानी, शौचालय आदि संसाधनों का सत्यापन करना होगा. इसके बाद यह अंतिम रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर ही बोर्ड द्वारा ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. बता दें कि डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने सभी राजकीय, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को परिषद की वेबसाइट पर 5 दिसंबर तक सूचनाएं अपडेट करने के आदेश दिए थे. अब इन स्कूलों की रिपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण 51 शिक्षकों की टीम ने करना शुरू कर दिया है.
11 जनवरी को परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करेगा बोर्ड
जिलाधिकारी द्वारा गठित जिला कमेटी सभी स्कूलों का स्थानीय सत्यापन 20 दिसंबर तक करेगी. 26 दिसंबर तक सत्यापन के बाद सूचनाओं को ऑनलाइन अपडेट करना होगा. सत्यापन के बाद भेजी गई सूचना के आधार पर 11 जनवरी को परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची बोर्ड जारी कर देगा. इसके बाद 16 जनवरी तक जिला कमेटी को स्कूलों से आपत्तियां आमंत्रित करनी होगी. आपत्तियों का निस्तारण कर 25 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों पर प्रस्तावित अंतिम सूची बोर्ड को भेजनी होगी. बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 31 जनवरी तक जारी कर देगा.