COVID-19: UP में कोरोना के 51 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2696
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश भर में सोमवार को 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की सख्या 2,696 पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या.
By
Published : May 3, 2020, 11:55 PM IST
|
Updated : May 4, 2020, 11:25 AM IST
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू द्वारा 945 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिसमें 51 कोरोना के नए मरीज सामने आए है. इसमें 2 औरैया से, 28 आगरा से, 14 कानपुर से 2 लखनऊ से और 5 वाराणसी से हैं. इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 2696 हो गई है.
लखनऊ,आगरा, औरैया, वाराणसी और कानपुर में पूरे क्षेत्र में रेड जोन सुनिश्चित किए गए हैं. वहीं, 754 मरीज अब तक कोरोना वायरस के सही भी किए जा चुके हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से 43 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस अब तक 64 जिलों में फैल चुका है.
जिलेवार कोरोना संक्रमण का विवरण
जिला
संक्रमित
ठीक हुए मरीज
मौत
आगरा
624
104
14
कानपुर नगर
270
19
04
लखनऊ
228
69
01
सहारनपुर
202
29
00
नोएडा
168
101
00
फिरोजाबाद
147
40
02
मुरादाबाद
115
51
07
मेरठ
114
53
06
गाजियाबाद
82
50
01
वाराणसी
69
08
01
बुलंदशहर
55
13
01
रायबरेली
44
00
00
अलीगढ़
42
01
01
बिजनौर
34
21
00
शामली
27
25
00
हापुड़
44
06
00
अमरोहा
30
18
01
रामपुर
25
12
00
बस्ती
32
13
01
संतकबीरनगर
25
00
00
मुजफ्फरनगर
24
09
00
सीतापुर
20
17
00
संभल
21
03
00
बदायूं
16
05
00
बागपत
17
14
00
मथुरा
27
04
01
औरैया
14
04
00
बहराइच
14
00
00
जौनपुर
08
05
00
आजमगढ़
08
04
00
बरेली
10
06
01
प्रतापगढ़
10
06
00
कन्नौज
07
03
00
महराजगंज
07
06
00
गाजीपुर
06
05
00
श्रावस्ती
06
01
01
मैनपुरी
07
03
00
बांदा
07
03
00
लखीमपुर खीरी
04
04
00
हाथरस
07
04
00
प्रयागराज
10
01
00
एटा
11
00
00
झांसी
09
00
00
सुलतानपुर
03
00
00
मिर्जापुर
03
02
00
जालौन
05
00
00
कासगंज
03
03
00
पीलीभीत
03
02
00
गोंडा
03
01
00
हरदोई
02
02
00
इटावा
02
01
00
कौशाम्बी
02
02
00
गोरखपुर
03
00
00
शाहजहांपुर
01
01
00
मऊ
01
00
00
बलरामपुर
01
00
00
अयोध्या
01
00
00
उन्नाव
03
00
00
भदोही
02
01
00
बाराबंकी
02
01
00
कानपुर देहात
01
00
00
देवरिया
02
00
00
सिद्धार्थनगर
04
00
00
महोबा
02
00
00
कुल
2,696
754
43
अब तक कोरोना प्रभावित देशों से 2 लाख 47 हजार 278 यात्री उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं. इनमें से 1, 49, 410 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अब तक 31 हजार 896 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन के तहत 11,049 लोग रखे गए हैं. अब तक 97 हजार 868 लोगों ने 28 दिन के रिजर्वेशन की अवधि को पूरा कर लिया है.
कोरोना वायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 95 हजार 841 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 91 हजार 828 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 1008 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.