लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस के मामले में लगातर कमी देखने को मिल रही है. बुधवार सुबह कोरोना के 506 नए मरीज सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार टेस्टिंग पर जोर दे रही है. मंगलवार को 2,98, 808 कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 3,957 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. मरीजों की संख्या में यह गिरावट 2 महीने बाद देखी गई है. वहीं, वर्तमान में एक्टिव केस 69,828 रह गए हैं. 30 अप्रैल को पीक में 3 लाख 10 हजार 783 एक्टिव केस थे. ऐसे में एक्टिव केस में करीब 76 फीसदी कमी आई है. कुल 15 लाख 88 हजार 720 लोग वायरस से ठीक हो चुके हैं.
बुधवार सुबह कोरोना के 506 नए मामले
उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह कोरोना के 506 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 3,957 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.
मंगलवार को कई जिलों में मरीजों की संख्या इकाई-दहाई में आ गई. कासगंज में 1, हाथरस 5, महोबा 6, श्रावस्ती 13, कौशाम्बी 2, अम्बेडकर नगर 38, हमीरपुर 10, कानपुर देहात 4, फतेहपुर 6, चित्रकूट 1, बलरामपुर 31, भदोही 19, मऊ 43, संतकबीरनगर 24, फिरोजाबाद 14, कन्नौज 4, संभल 19, अमेठी 27, मैनपुरी 15, एटा 9, औरैया 11, मिर्जापुर 16, बांदा 13, जालौन 7, रामपुर 9, गोंडा 15, बलिया में 24 मामले पाए गए हैं. अभी कई ऐसे भी जनपद हैं. जिनमें 50 से 100 के बीच मामले सामने आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी: पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि