लखनऊ:राजधानी केमहानगर इलाके पेपर मिल कॉलोनी में गुुरुवार को उस समय हड़कम्प मच गया, जब लोगों ने यहां 500 रुपये के नोट सड़क पर गिरे देखे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर इसकी सूचना दी.
लखनऊ: महानगर के पेपर मिल कॉलोनी में 500 रुपये का नोट मिलने से हड़कम्प - Conspiracy to spread corona from note
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के महानगर इलाके की पेपर मिल कॉलोनी में सड़क पर 500 रुपये का नोट गिरा मिलने के बाद हड़कम्प मचा गया.
सड़क पर गिरा 500 की नोट
उधर, इंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि, दोनों नोटों को जीडी में किये दाखिलकर सुरक्षि तरीके से अलग रखा गया है. साथ ही उन्होंने इसके बारे में डॉक्टरों से सलाह ली जिन्होंने दोनों नोटों को 24 घंटे तक अलग रखने की सलाह दी.