उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए केनरा बैंक से 500 करोड़ का लोन मंजूर - केनरा बैंक से 500 करोड़ लोन मंजूर

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए केनरा बैंक से 500 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हो गया है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए यूपीडा ने अब तक कुल सात बैंकों से 6400 करोड़ रुपये का लोन प्राप्त किया है.

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी

By

Published : Nov 7, 2020, 4:04 AM IST

लखनऊ: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए बैंकों के कंसोर्सियम में केनरा बैंक भी शामिल हो गया है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए केनरा बैंक से 500 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए यूपीडा ने अब तक कुल सात बैंकों से 6400 करोड़ रुपये का लोन प्राप्त किया है. इन बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक व केनरा बैंक शामिल है.

यूपीडा द्वारा गठित बैंकों के कंसोर्सियम में शुक्रवार को केनरा बैंक को भी शामिल किया गया है. यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने केनरा बैंक को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी बैंकों ने पूरा सहयोग देकर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता पूर्वक यह ऋण स्वीकृत किया है. इसके कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना को गति प्रदान करने में मदद मिली है.

निर्माण कार्य को गति मिलेगी
अवस्थी ने केनरा बैंक समेत कंसोर्सियम में शामिल सभी बैंकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि निश्चित ही आज के इस कदम से परियोजना के वित्तपोषण और निर्माण कार्य को गति मिलेगी. साथ ही संकट के इस समय में गांव में स्थानीय आधार पर रोजगार सृजित करने में तीव्र गति मिलेगी. केनरा बैंक के अधिकारियों ने भी कंसोर्सियम में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अवस्थी के पूर्ण सहयोग हेतु आभार प्रकट किया.

इन जिलों को होगा लाभ
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को देश की राजधानी दिल्ली से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे एवं यमुना एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जोड़ेगा. बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. एक्सप्रेस-वे झांसी- इलाहाबाद राष्ट्रीय मार्ग संख्या-35 भरतकूप के पास चित्रकूट से प्रारंभ होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ग्राम कुदरेल के पास इटावा में समाप्त होगा. एक्सप्रेस-वे की लंबाई 296.070 किलोमीटर होगी. इस परियोजना में चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन एवं इटावा लाभान्वित होंगे.

अब तक 22 प्रतिशत भौतिक कार्य हो चुका पूरा
एक्सप्रेस-वे पर चार रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, छह टोल प्लाजा, सात रैंप प्लाजा, 268 लघु सेतु, 18 फ्लाईओवर तथा 214 अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. अब तक कुल 22 प्रतिशत से अधिक भौतिक निर्माण कार्य संपन्न किया जा चुका है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में अब तक क्लीयरिंग एंड ग्रबिंग का कार्य 92.17 प्रतिशत और मिट्टी का कार्य लगभग 61.05 प्रतिशत तक पूर्ण कर लिया गया है. कुल 819 में से 268 स्ट्रक्चर्स का कार्य भी पूरा किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details