उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय कोचिंग: चयनित 50 हजार छात्रों से कल सीएम करेंगे संवाद - सीएम योगी

मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय कोचिंग प्रतियोगी छात्रों के लिए पहली पसंद बन गई है. चयनित 50 हजार छात्रों से मुख्‍यमंत्री सोमवार को संवाद करेंगे. चार दिन में 4 लाख 84 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है.

मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय कोचिंग.
मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय कोचिंग.

By

Published : Feb 14, 2021, 10:00 PM IST

लख़नऊ: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शुरू मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग छात्रों की पहली पसंद बन गई है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सरकार की अभ्‍युदय कोचिंग में महज चार दिन में 4 लाख 84 हजार से अधिक छात्रों ने अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया है. वहीं, प्रथम चरण में परीक्षा के माध्‍यम से अभ्‍युदय कोचिंग के लिए विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 50 हजार से अधिक छात्रों का चयन किया गया. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सोमवार को अभ्‍युदय कोचिंग का शुभारंभ करेंगे और चयनित अभ्‍यर्थियों से संवाद कर उनको उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं भी देंगे.


वेबसाइट पर अब तक आ चुके 36 लाख से अधिक हिट

सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की जा रही अभ्‍युदय कोचिंग में परीक्षा की तैयारी के लिए चार दिन में 4,84,852 छात्रों ने पंजीकरण कराया. वहीं, अभ्‍युदय कोचिंग के पोर्टल पर अब तक 36 लाख से अधिक हिट आ चुके हैं. जिन प्रतियोगी छात्रों ने ऑफलाइन क्लास के लिए पंजीकरण कराया था, शनिवार को उनकी ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें एनडीए एवं सीडीएस की परीक्षा दोपहर 12 से 1 बजे तक, यूपीएससी-यूपीपीएससी की परीक्षा 1.30 से 2.30 बजे तक, जबकि जेईई की तैयारी के लिए 3 से 4 बजे तक और एनईईटी के लिए 4.30 से 5.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के माध्‍यम से पहले चरण में 4,84,852 छात्रों में से 50192 छात्रों का चयन ऑफलाइन क्लास के लिए किया गया. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ चयनित छात्रों से सोमवार को संवाद भी करेंगे.


प्रतियोगी छात्रों को निःशुल्क कोचिंग पाने का अवसर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि 'मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय कोचिंग' प्रतियोगी छात्रों के लिए निःशुल्क स्तरीय कोचिंग पाने का सुअवसर है. शुरुआती दौर में हर मंडल मुख्यालय में इसकी कक्षाएं चलेंगी. बाद में जिला स्तर पर इसका विस्तार होगा. पूरी तरह निःशुल्क इन कक्षाओं में ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण व विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न आदि के संबंध में अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी दी जाएगी. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) द्वारा पाठ्य सामग्री भी तैयार कर वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details