उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 महामारी में दिया उत्तम योगदान, रेलवे के हॉस्पिटल को मिला ये इनाम - 50 thousand reward was given to divisional hospital

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर कोविड-19 महामारी में उनके कार्य की सराहना की.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 25, 2020, 5:03 AM IST

लखनऊ: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय चिकित्सालय को कोविड-19 महामारी में सेवाएं प्रदान करने के लिए महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने पुरस्कृत किया. उन्होंने कोविड-19 महामारी में मंडलीय चिकित्सालय के योगदान की तारीफ की.

यही नहीं महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर कोविड-19 महामारी में उनके कार्य की सराहना भी. वहीं अब तक मंडलीय चिकित्सालय से 893 रोगियों को इलाज कर छुट्टी दे दी गई है.

मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी के कुशल निर्देशन एवं मार्ग दर्शन में चिकित्सालय के चिकित्सक दल एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने कोविड-19 महामारी में पूरे मन से मरीजों की सेवा की, जिसके परिणाम स्वरूप आज तक 893 संक्रमित मरीजों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दी गई है.

इसके अलावा रोगियों की देखभाल स्वच्छता सहित अन्य आवश्यकताओं को उपलब्ध कराने का कार्य संपन्न किया गया. मंडल चिकित्सालय को श्रेष्ठ कार्य के लिए 'उपलब्धि सम्मान' भी दिया गया. साथ ही महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया. सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि मंडलीय चिकित्सालय को कोविड-19 चिकित्सालय बनाकर महामारी से संक्रमित रोगियों का उपचार किया गया, जिसके लिए आज हमें पुरस्कृत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details