लखनऊः पीजीआई कोतवाली इलाके में हुई लूट के मामले में पुलिस 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं लगा पाई. शहीद पथ सर्विस लाइन साउथ सिटी स्थित अभिषेक मंशानी की जय नारायण नाम से सरिया सीमेंट की दुकान है. बुधवार की देर शाम को वह दुकान का शटर बंद कर जैसे ही पीछे मुड़े तभी मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाश लुटेरों ने उनके ऊपर हमला करते हुए असलहा तान दिया और नोटों से भरा बैग और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.
पहले पर हो चुकी है टप्पेबाजी
पीड़ित अभिषेक मंशानी ने बताया कि मोबाइल जब से लुटेरे लेकर निकले थे तो फोन ऑन था और बेल भी जा रही थी. गुरुवार सुबह गूगल द्वारा प्रयास किया गया तो उसने घटनास्थल से 50 मीटर दूर एल्डिको रोड पर एक खाली प्लाट में मोबाइल पड़ा मिला है. वहीं अभी तक पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई है. पीड़ित का कहना है कि ढाई साल पहले टप्पेबाजों ने इसी दुकान से 2 लाख की नकदी गल्ले से लेकर फरार हो गए थे. यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद थी जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है. इंस्पेक्टर पीजीआई आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है जल्द खुलासा किया जाएगा.