उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचे के बल पर व्यापारी से 50 हजार की लूट, खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज - पीजीआई कोतवाली

राजधानी लखनऊ के पीजीआई कोतवाली इलाके में हुई लूट मामले में पुलिस 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई. बुधवार की देर शाम नकाबपोश बदमाश दुकानदार का पैसों भरा बैग और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे.

पीजीआई थाना
पीजीआई थाना

By

Published : Mar 12, 2021, 3:54 AM IST

लखनऊः पीजीआई कोतवाली इलाके में हुई लूट के मामले में पुलिस 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं लगा पाई. शहीद पथ सर्विस लाइन साउथ सिटी स्थित अभिषेक मंशानी की जय नारायण नाम से सरिया सीमेंट की दुकान है. बुधवार की देर शाम को वह दुकान का शटर बंद कर जैसे ही पीछे मुड़े तभी मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाश लुटेरों ने उनके ऊपर हमला करते हुए असलहा तान दिया और नोटों से भरा बैग और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए.

पहले पर हो चुकी है टप्पेबाजी
पीड़ित अभिषेक मंशानी ने बताया कि मोबाइल जब से लुटेरे लेकर निकले थे तो फोन ऑन था और बेल भी जा रही थी. गुरुवार सुबह गूगल द्वारा प्रयास किया गया तो उसने घटनास्थल से 50 मीटर दूर एल्डिको रोड पर एक खाली प्लाट में मोबाइल पड़ा मिला है. वहीं अभी तक पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई है. पीड़ित का कहना है कि ढाई साल पहले टप्पेबाजों ने इसी दुकान से 2 लाख की नकदी गल्ले से लेकर फरार हो गए थे. यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद थी जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है. इंस्पेक्टर पीजीआई आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है जल्द खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः-योगी ने अपना ट्वीट डिलीट क्या किया, 'लेखपाल' भी मुकर गया

सीसीटीवी फुटेज की हो रही पड़ताल
गौरतलब है कि, रायबरेली रोड पर साउथ सिटी में बुधवार रात बाइक सवार बदमाशों ने ट्रेडर्स व्यवसाई अभिषेक कुमार का रुपयों से भरा बैग और मोबाइल लूट लिया था. अभिषेक कुमार की साउथ सिटी में राज नारायण ट्रेडर्स के नाम से दुकान है. बुधवार रात वह दुकान बंद कर बाहर खड़े थे, इसी बीच बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और उन्होंने झपट्टा मारकर बैग और मोबाइल लूट लिया. इसी दौरान शोर सुनकर जब तक आस पड़ोस के लोग दौड़े तब तक बदमाश भाग निकले थे. पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बैग में दुकानदारी के 50 हजार रुपये थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि बदमाशों की सुरागरसी के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details