लखनऊ: कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने सैनिटाइजर तैयार कराने की व्यवस्था तेज कर दी है. चीनी मिलों में सैनिटाइजर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रतिदिन 50 हजार लीटर हैंड सैनिटाइजर तैयार हो रहा है. इसके लिए सरकार ने 48 नए लाइसेंस जारी किए हैं.
लखनऊ: प्रतिदिन तैयार हो रहा 50 हजार लीटर हैंड सैनिटाइजर, 48 लाइसेंस जारी - कोरोना वायरस
राजधानी के चीनी मिलों में सैनिटाइजर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. यूपी सरकार ने सैनिटाइजर की उपलब्धता के लिए 48 नए लाइसेंस भी जारी किए हैं.
प्रमुख सचिव आबकारी संजय भुसरेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी में प्रतिदिन करीब 50 हजार लीटर सैनिटाइजर तैयार कराया जा रहा है. यूपी सरकार ने सैनिटाइजर की उपलब्धता के लिए 48 नए लाइसेंस भी जारी किए हैं, जिससे बाजार में इसकी उपलब्धता बनी रहे और आपूर्ति बाधित न होने पाए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जारी किए गए दिशा-निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को यह हिदायत दी गई है कि हैंड सैनिटाइजर (200ML) की कीमत 100 रुपये से अधिक न हो. इसके अलावा जहां से भी सैनिटाइजर की डिमांड है, वहां इसे भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि जहां जो डिमांड हो उसके अनुसार उसे भेजना सुनिश्चित किया जाएगा.