लखनऊ: राजधानी में बेरोजगारी से परेशान युवक ठगों का शिकार बन गया. बदमाशों ने साउदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 12 युवकों से ठगी की है. सुल्तानपुर के गोसाईगंज निवासी अरबाज सिद्दीकी से ठगों ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर 50 हजार रुपये ऐठ लिए. साथ ही आरोपी युवक से उसका पासपोर्ट लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि थाने में अरबाज सिद्दीकी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उसमें पीड़ित अरबाज ने आरोप लगाया था कि संतोष कुमार और महबूब खान से उसकी मुलाकात लखनऊ में हुई थी. दोनों आरोपियों ने अरबाज से साऊदी अरब में नौकरी दिलाने का वादा किया था. साथ ही आरोपियों ने पीड़ित से बदले में 50 हजार रुपये लेकर वीजा दिलाने को कहा था.