उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी का झांसा देकर 12 युवकों से ठगी, एफआईआर दर्ज - उत्तर प्रदेश ताजा खबर

लखनऊ में बदमाशों ने युवक को नौकरी का झांसा देकर 50 हजार रुपये ऐठ लिए. मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दर्जनों युवकों से जालसाजी
दर्जनों युवकों से जालसाजी

By

Published : Apr 17, 2022, 12:25 PM IST

लखनऊ: राजधानी में बेरोजगारी से परेशान युवक ठगों का शिकार बन गया. बदमाशों ने साउदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 12 युवकों से ठगी की है. सुल्तानपुर के गोसाईगंज निवासी अरबाज सिद्दीकी से ठगों ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर 50 हजार रुपये ऐठ लिए. साथ ही आरोपी युवक से उसका पासपोर्ट लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.


हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि थाने में अरबाज सिद्दीकी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उसमें पीड़ित अरबाज ने आरोप लगाया था कि संतोष कुमार और महबूब खान से उसकी मुलाकात लखनऊ में हुई थी. दोनों आरोपियों ने अरबाज से साऊदी अरब में नौकरी दिलाने का वादा किया था. साथ ही आरोपियों ने पीड़ित से बदले में 50 हजार रुपये लेकर वीजा दिलाने को कहा था.

हमीरपुर: शोहदे से परेशान छात्रा ने खाया जहर, पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट

मामले में कुछ दिनों तक आरोपियों का अरबाज सिद्दीकी से संपर्क नहीं हुआ. घटना 8 मार्च 2022 की है. जहां अरबाज संतोष के ऑफिस जा पहुंचा. लेकिन संतोष का ऑफिस समेत दोनों आरोपियों के मोबाइल भी बंद मिले थे. वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details