लखनऊ. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Dr APJ Abdul Kalam Technical University) एकेडमिक सेशन 2022-23 इसमें करीब 50 फीसदी इंजीनियरिंग की सीटें खाली रह जाएंगी. बीते वर्षों की तरह इस साल भी एकेटीयू इंजीनियरिंग कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को अपनी तरफ आकर्षित करने में लगातार नाकाम साबित रहा. यूनिवर्सिटी से संबद्ध 198 कॉलेजों ने इस बार बीटेक कोर्स में एडमिशन ऑफर किए थे, लेकिन काउंसिलिंग में आए स्टूडेंट्स की स्थिति से लगता है कि इस बार भी कॉलेजों को मायूसी हाथ लगेगी.
एकेटीयू ने इस बार 70 हजार से अधिक बीटेक सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन मांगे थे. इसके सापेक्ष यूनिवर्सिटी को करीब 30 हजार कैंडीडेट्स ने ही बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए दिलचस्पी दिखाई. यदि सभी 30 हजार आवेदक काउंसिलिंग के बाद दाखिला ले लेते हैं तो भी 40 हजार सीटें खाली रहने की बात सामने आ रही है.
बीते पांच साल में खराब इंफ्रास्ट्रक्चर व खराब प्लेसमेंट रिकॉर्ड के कारण यूनिवर्सिटी में बीटेक की डेढ़ लाख सीटों को घटाकर 75 हजार कर दिया है. इसके बाद भी यूनिवर्सिटी को सीटों को भरने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि कॉलेजों के पुअर प्लेसमेंट और स्वस्थ एडमिशन प्रक्रिया ने छात्रों का रुझान एकेटीयू के कॉलेजों की तरफ कम कर दिया है.
20 से 30 फीसदी को ही मिल रहा प्लेसमेंट : यूनिवर्सिटी के सीनियर फैकल्टी का कहना है कि संबद्ध डिग्री कॉलेजों में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड इतना खराब है कि वहां से हर साल निकलने वाले कुल स्टूडेंट्स का 20 से 30 फीसदी को ही नौकरी मिल रही है. कॉलेजों में होने वाले प्लेस पेन ड्राइव में जो कंपनियां आ रही हैं वह छात्रों को 3 से 4 लाख सालाना का पैकेज ऑफर कर रही हैं. जो दूसरे स्टेटों के बीटेक इंस्टिट्यूट व कॉलेजों के आधे के बराबर भी नहीं है. जिन स्टूडेंट्स को बीटेक करने में इंटरेस्ट है वह पहले ही आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व साउथ के अच्छे इंडियन कॉलेज में एडमिशन के लिए चले जाते हैं.