लखनऊःराजधानी के संजय गांधी नगर स्थित बालू अड्डा में डायरिया (Diarrhea) का कहर जारी है. यहां मंगलवार को 50 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं. इनमें 11 मरीजों की हालत गंभीर होने पर आनन-फानन मरीजों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद मरीजों को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां तबीयत में सुधार के बाद कुछ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इनमें कमलेश (45) लालजी (14), गोलू (25), विशाल (34), ज्योति कश्यप (21), क्रश कश्यप, सुहैल, अंश पांडेय, गुफसा, गोलू व नसरन बानो को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्योति कश्यप का बीमारी की वजह से ब्लड प्रेशर गड़बड़ा गया.
बालू अड्डा क्षेत्र में 130 से अधिक लोग डायरिया की गिरफ्त में आ चुके हैं और मासूम समेत दो की मौत हो चुकी है. सोमवार को मासूम हमजा की मौत के बाद उसकी मां शबनम की हालत भी गंभीर हो गई है. आनन-फानन शबनम को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. शबनम के पति हुसैन अली समेत अन्य परिवार के सदस्य भी बीमारी की जद में हैं. डायरिया का प्रकोप बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रामक रोग प्रभावित इलाके में सोमवार रात भर मुस्तैद रही. डायरिया पीड़ितों को मुफ्त दवाएं मुहैया कराई गईं.
जानकारी होने पर कानून मंत्री बृजेश पाठक (Law Minister Brijesh Pathak) मंगलवार करीब 1 बजे डायरिया प्रभावित इलाका बालू अड्डा पहुंचे और पीड़ितों की सेहत का हाल लिया. मंत्री को देख स्थानीय लोगों का दर्द छलक उठा. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में नियमित सफाई नहीं होती और पानी की आपूर्ति भी बाधित रहती है. 24 घंटे में बामुश्किल एक से दो घंटे ही पानी की आपूर्ति हो रही है. पानी बेहद गंदा आ रहा है. स्थानीय निवासी सुशीला देवी ने बताया कि पानी की पाइप से सटाकर सीवर की लाइन बिछाई जा रही है. ऐसे में पाइप के क्षतिग्रस्त होने से सीवर व पीने का पानी आपस में मिल सकता है. यही दूषित पानी पीने से बीमारी फैल सकती है. शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ठेकेदार शिकायत और परेशानियों को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. इससे खासी दिक्कतें हो रहीं हैं. काम की रफ्तार भी काफी कम है. वहीं, डायरिया से प्रभावित मरीजों से मिलने महापौर संयुक्ता भाटिया सिविल अस्पताल पहुंची. महापौर ने इलाज में लगे डॉक्टरों से मरीजों की सेहत का हाल लिया और समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-संजय गांधी नगर में डायरिया से दो की मौत, 80 बीमार
वहीं, मोहल्ला बालू अड्डा राजा राममोहनराय वार्ड में दूषित पेयजल आपूति के सम्बंध में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शिविर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर सीवेज, जल संस्थान को निर्देशित किया कि टीम गठित कर सीवेज लाइन का तत्काल टेक्निकल ऑडिट कराया जाए. जिलाधिकारी ने महा प्रबन्धक जल कल को निर्देशित किया कि पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन की जांच करा लें. संक्रमक रोग की रोकथाम के लिए वार्ड के लगभग 500 घरों में बुधवार को सुबह 10 बजे से क्लोरीन की टेबलेट का वितरण कराया जाए. इसके साथ ही पेयजल आपूर्ति करने वाले ट्यूबवेल के पानी की भी जांच कराएं.
राजधानी के बालू अड्डा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से दो की मौत हो गई थी. वहीं सौ के करीब लोग पेट में संक्रमण से परेशान हैं. जिनका इलाज सरकारी से लेकर निजी अस्पताल, क्लीनिकों में चल रहा है. बीमारी फैलने पर स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग की टीम व अफसर पहुंचे और क्षेत्र में दवा बांटी गई थी. इस दौरान सोमवार रात को इलाके में पानी की आपूर्ति कर रहे नगर निगम के टैंकर के नमूने लिए गए थे जो फेल पाए गए थे. इसमें क्लोरीन की मात्रा नहीं पाई गई. ऐसे में सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल को टीम ने रिपोर्ट भी भेजी है. वहीं डालीगंज, त्रिवेणीनगर, खदरा, फैजुल्लागंज, चिनहट के कई मोहल्लों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.