उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: CAA-NRC के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के 50 दिन पूरे, बारिश में भी जारी रहा धरना - राष्ट्रीय नागरिकता रेजिस्टर

CAA और NRC को लेकर राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के धरने के शुक्रवार को 50 दिन पूरे हो गए हैं. शुक्रवार को बारिश और तेज हवाओं के बीच भी इन महिलाओं का प्रदर्शन जारी रहा.

ETV BHARAT
CAA-NRC के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के 50 दिन पूरे

By

Published : Mar 6, 2020, 10:25 PM IST

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रेजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर राजधानी लखनऊ के घंटाघर पर शुरू हुए महिलाओं के शांतिपूर्ण धरने को शुक्रवार को 50 दिन पूरे हो गए. बता दें कि 17 जनवरी को एक दर्जन महिलाओं ने पुराने लखनऊ के ऐतिहासिक घंटाघर पहुंचकर NRC और CAA के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया था. वहीं शुक्रवार को तेज हवाओं और बारिश के बीच भी हजारों महिलाएं धरने पर बैठी रही.

CAA-NRC के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के 50 दिन पूरे

बारिश में भी डटी रहीं महिलाएं
NRC, NPR और CAA के खिलाफ देशभर के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन पिछले कई महीनों से जारी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घंटाघर और गोमतीनगर के उजरियांव में भी महिलाएं धरने पर बैठी हैं. वहीं शुक्रवार को पुराने लखनऊ के ऐतिहासिक घंटाघर पर महिलाओं के धरने को 50 दिन हो गए. इस बीच महिलाओं के धरने में भी लगातार इजाफा देखा गया. तो वहीं शुक्रवार को हुई राजधानी में तेज बारिश और ठंडी हवाओं के बीच भी महिलाएं खुले आसमान के नीचे डटी रहीं. साथ ही महिलाएं सरकार से नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिए जाने की मांग करती नजर आईं.

इसे भी पढ़ें:कोरोना का खौफ: इटली से आए सात पर्यटकों को होटल में रोका

स्कूली बच्चियों से लेकर बुज़ुर्ग महिलाएं बैठी धरने पर
राजधानी लखनऊ में पिछले 50 दिनों से चल रहे CAA, NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में स्कूली बच्चियों से लेकर बुज़ुर्ग महिलाएं दिनभर खुले आसमान के नीचे धरना देने पहुंचती हैं. तो वहीं रात में भी बड़ी संख्या में महिलाएं घंटाघर पर नारे लगाती और विरोध दर्ज कराती नजर आती रही हैं. गौरतलब है कि जनवरी महीने में एक दर्जन महिलाओं ने इस धरने की शुरुआत की थी, जिसके अगले ही दिन धरने में महिलाओं की तादाद बढ़कर सैकड़ों में हो गई थी. वहीं अगले ही कुछ दिनों में यहां हजारों महिलाएं एकजुट होकर विरोध दर्ज कराती नजर आईं.

महिलाओं के धरने में पहुँची कई हस्तियां
जनवरी महीने से चल रहे महिलाओं के शांतिपूर्ण धरने में देशभर से कई हस्तियां घंटाघर पहुंचकर इस विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दे चुके हैं. साथ ही महिलाओं की हौसलाफजाई भी करते नजर आए हैं. जिसमें पूर्व राज्यपाल समेत कई मशहूर शायर, राजनेता और समाजसेवी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details