उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

RDSO कॉलोनी में 50 लोग कोरोना संक्रमित, सील - कोरोना की दूसरी लहर

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कई इलाकों-दफ्तरों में कोरोना वायरस फैल गया. आरडीएसओ कॉलोनी ( RDSO Colony) में 50 लोग कोरोना की चपेट में आ गए. वहीं एरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोरोना संक्रमण.
कोरोना संक्रमण.

By

Published : Mar 27, 2021, 3:50 AM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संस्थान (RDSO) में पिछले तीन दिनों से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. अब पूरी कॉलोनी में करीब 50 संक्रमित मरीज मिले हैं. यहां कार्यालयों के साथ आवासीय कॉलोनी भी हैं. जिसमें महानिदेशक समेत आरडीएसओ के अधिकारी और कर्मचारी रहते हैं. कई लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजें गए.

कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सील की गई कॉलोनी.

इतने अधिक मरीज मिलने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया है. साथ ही प्रशासन कॉलोनी परिसर को सील कर दिया है. अब परिसर में बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है. आसपास के आवासीय क्षेत्रों को जोड़ने वाले सभी रास्तों को सील करके आरपीएफ कर्मियों का पहरा लगा दिया गया है.

ये स्थिति अगले 15 दिनों तक बनी रहेगी. वहीं अभी कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. सीएमओ डॉ संजय भटनागर ने कॉलोनी सील की पुष्टि की. वहीं एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी.

इसे भी पढ़ें-राज्य में कोरोना की दूसरी लहर, 24 घंटे में मरीजों की संख्या हजार पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details