उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राजधानी को जल्द मिलेगा 50 बेड का आयुष अस्पताल - राजधानी को जल्द मिलेगा 50 बेड का आयुष अस्पताल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाएं को बेहतर बनाने के लिए आयुष विभाग की तरफ से लखनऊ और बरेली को 50 बेड का अस्पताल दिया जाएगा. इसके लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीएम योगी जल्द ही इसका लोकार्पण कर सकते हैं.

etv bharat
राजधानी को जल्द मिलेगा 50 बेड का आयुष अस्पताल.

By

Published : Mar 4, 2020, 6:46 AM IST

लखनऊ:राजधानी में यूं तो बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास आयुष विभाग की तरफ से किया जा रहा है. इसी कड़ी में तमाम प्रयासों के बाद अब लखनऊ और बरेली को जल्द ही 50 बेड का आयुष अस्पताल मिलने वाला है. इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी महीने इसका लोकार्पण कर सकते हैं.

राजधानी में खुलेगा 50 बेड का अस्पताल
आयुष विभाग की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास आयुष विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है. इसके तहत तमाम तरह की योजनाओं को शुरू कर दिया गया है. यूपी के लगभग 21 जिलों में आयुष अस्पताल खोलने का निर्णय लिया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष विभाग की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके. राजधानी लखनऊ में जल्द ही आयुष विभाग 50 बेड का अस्पताल खोलेगा. इसको लेकर आयुष विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह अस्पताल रायबरेली रोड खोला जाएगा. यहां पर 50 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है.

राजधानी को जल्द मिलेगा 50 बेड का आयुष अस्पताल.

25 डॉक्टरों समेत स्टाफ की होगी नियुक्ति
आयुष अस्पताल के लिए तमाम तरह की प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें लगभग 25 डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सेवाओं को पहुंचाया जा सके. राजधानी लखनऊ के साथ ही बरेली में आयुष अस्पताल खोला जाएगा. इसको लेकर के तमाम तैयारियां की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: युवाओं के प्रश्न पुलिस के जवाब, क्या पूरा होगा योगी सरकार का ख्वाब

इस अस्पताल में करीब 13 पदों पर डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की भर्ती की जाएगी. जल्द से जल्द 50 बेड का आयुष अस्पताल राजधानी लखनऊ में शुरू हो जाएगा. इसको लेकर आयुष विभाग तैयारियों में जुटा है.


डॉ. आर.एन बाजपेयी, मिशन निदेशक, आयुष सोसाइटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details