लखनऊ:राजधानी में यूं तो बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास आयुष विभाग की तरफ से किया जा रहा है. इसी कड़ी में तमाम प्रयासों के बाद अब लखनऊ और बरेली को जल्द ही 50 बेड का आयुष अस्पताल मिलने वाला है. इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी महीने इसका लोकार्पण कर सकते हैं.
राजधानी में खुलेगा 50 बेड का अस्पताल
आयुष विभाग की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास आयुष विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है. इसके तहत तमाम तरह की योजनाओं को शुरू कर दिया गया है. यूपी के लगभग 21 जिलों में आयुष अस्पताल खोलने का निर्णय लिया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष विभाग की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके. राजधानी लखनऊ में जल्द ही आयुष विभाग 50 बेड का अस्पताल खोलेगा. इसको लेकर आयुष विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह अस्पताल रायबरेली रोड खोला जाएगा. यहां पर 50 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है.
25 डॉक्टरों समेत स्टाफ की होगी नियुक्ति
आयुष अस्पताल के लिए तमाम तरह की प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें लगभग 25 डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सेवाओं को पहुंचाया जा सके. राजधानी लखनऊ के साथ ही बरेली में आयुष अस्पताल खोला जाएगा. इसको लेकर के तमाम तैयारियां की जा रही हैं.