उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अनियंत्रित होकर डीसीएम पलटी, 5 मजदूर घायल - लॉकडाउन 3.0

राजधानी लखनऊ में एक तेज रफ्तार डीसीएम पलट गई. इस हादसे में डीसीएम में सवार पांच मजदूर घायल हो गये. जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

lko
सड़क हादसे में पलटी डीसीएम.

By

Published : May 13, 2020, 7:17 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मानक नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां मानक नगर थाना क्षेत्र के कनौसी अंडरपास के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम पलट गई. इस हादसे में पांच मजदूर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि, डीसीएम में 18 मजदूर सवार थे. जो डीसीएम में सवार होकर अपने घर जा रहे थे.

सूचना पाकर एसीपी आलमबाग मौके पर पहुंचे और चोटिल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल भेजा. एसीपी लाल प्रताप सिंह के मुताबिक मानक नगर थाना क्षेत्र में डीसीएम पलटने के कारण ये हादसा हुआ.

डीसीएम एमएच 04 केएफ 2759 प्रवासी मजदूरों को लेकर जनपद सिद्धार्थनगर जा रही थी. डीसीएम पलटने से 5 मजदूर घायल हो गए है. घायल मजदूर को उपचार के लिए तुरंत निजी अस्पताल भेजा गया. डीसीएम पर लगभग 18 प्रवासी मजदूर सवार थे. वहीं घायल मजदूरों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details