लखनऊ :राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत असलहे के दम पर ज्वेलर्स के साथ हुई लूट के मामले में 24 घंटे बाद भी नॉर्थ जोन की पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि, घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी नॉर्थ के स्तर पर 5 टीमों का गठन किया गया है. डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी (DCP North Qasim Abdi) ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पांच टीमों का गठन किया गया है. साथ ही घटना के दौरान उपयोग की गई गाड़ी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
इंस्पेक्टर गुडम्बा आलोक कुमार राय (Inspector Gudamba Alok Kumar Rai) ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी स्तर पर टीम का गठन किया गया है. इसके अलावा थाने पर भी टीमों का गठन कर घटना के अनावरण के प्रयास किए जा रहे हैं.
ज्वेलर्स से हुई लूट के खुलासे के लिए डीसीपी ने गठित की 5 टीमें, खंगाले जा रहे सीसीटीवी - cctv being scanned
राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत असलहे के दम पर ज्वेलर्स के साथ हुई लूट के मामले में 24 घंटे बाद भी नॉर्थ जोन की पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी नॉर्थ के स्तर पर 5 टीमों का गठन किया गया है.
![ज्वेलर्स से हुई लूट के खुलासे के लिए डीसीपी ने गठित की 5 टीमें, खंगाले जा रहे सीसीटीवी c](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17207127-1028-17207127-1671028499358.jpg)
c
बता दें, मंगलवार रात करीब 8:30 बजे गुडंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपनी दुकान से घर वापस जा रहे ज्वेलर्स नरेश सिंह से बदमाशों ने असलहे के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. नरेश सिंह पर बदमाशों ने हमला बोल दिया था और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे. नरेश सिंह को डराने के लिए बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की थी. नरेश सिंह की गुडंबा थाना क्षेत्र में ही मां लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम से दुकान है.
यह भी पढ़ें : मजदूर बनकर आए बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूट ले गए आभूषण और रुपये
Last Updated : Dec 14, 2022, 8:28 PM IST