उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना मरीज के संपर्क में आए 5 अस्पताल बंद - total corona case in uttar pradeh

लखनऊ में पांच निजी अस्पतालों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. इन अस्पतालों में कोरोना मरीज अपने इलाज के लिए आए थे. इसके बाद से सीएमओ कार्यालय की तरफ से अस्पतालों के कुछ विभाग और कुछ अस्पताल 24 घंटे के लिए बंद कर दिए गए हैं.

5 private hospitals closed in lucknow
फातिमा हॉस्पिटल की चार नर्स हुई कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 4, 2020, 7:30 AM IST

लखनऊ: जिले में विवेकानंद और होप हॉस्पिटल के कुछ विभागों को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इन दोनों अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था. संपर्क में आए डॉक्टरों और कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है. इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.

राजेंद्र नगर निवासी एक युवक को सांस लेने में दिक्कत होने पर आईटी स्थित स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे कोरोना जांच के लिए कहा. इसके बाद मरीज ने निजी अस्पताल में अपनी कोरोना जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.

वहीं एक अन्य कोरोना संक्रमित मरीज मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल के संपर्क में आया था, जिसके बाद अब इस अस्पताल को भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ फातिमा हॉस्पिटल की चार नर्सों कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल को एक दिन के लिए बंद किया गया है.

इसी तरह राधा स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल और अवध हॉस्पिटल में भी कोरोना संक्रमित मरीज अपने इलाज के दौरान गए थे. जानकारी मिलने के बाद इन सभी अस्पतालों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. सभी अस्पतालों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details