लखनऊ:अलविदा नमाज के मौके पर देशभर की मस्जिदों में ताला लगा रहा. लोगों ने अपने घरों पर ही अलविदा जुमे की नमाज अदा की. देश में लॉकडाउन की शुरुआत से ही धार्मिक स्थल बंद हैं और लोग अपने घरों से ही इबादत कर रहे हैं. गाइडलाइंस के मुताबिक शुक्रवार को मस्जिद में रहने वाले सिर्फ 5 लोगों ने ही अलविदा की नमाज मस्जिद में अदा की. मस्जिद में नमाज अदा करने का मौका मिलने वाले लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत में खुशी का इजहार किया. हालांकि मस्जिदों में पसरे सन्नाटे से भी लोग मायूस दिखे.
लखनऊ: मजिस्द में अलविदा नमाज अदा करने का मिला मौका, खुश होकर भी क्यूं है उदासी - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलविदा की नमाज ईदगाहों नहीं की गई. लोगों ने घरों में रहकर अलविदा की नमाज अदा की. गाइडलाइंस के मुताबिक शुक्रवार को मस्जिद में रहने वाले सिर्फ 5 लोगों ने ही अलविदा की नमाज मस्जिद में अदा की.
ईदगाह लखनऊ में नमाज अदा करने वाले मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि वह अपने आप को खुशकिस्मत समझते है कि अल्लाह ने उनको आज नमाज अदा करने का मौका दिया है. लेकिन उन्हें अफसोस है कि कोविड-19 महामारी के चलते इबादत गाहों पर सन्नाटा पसरा है और लोग घरों में ही कैद हैं.
हालांकि इस बीमारी से बचने के लिए वह इसे जरूरी भी समझते हैं. ईदगाह में नमाज अदा करने वाले नईम कहते है कि उनको जहां आज के दिन की खुशी है वहीं धार्मिक स्थलों पर पसरे सन्नाटे को देखकर दुख भी हो रहा है, जहा हजारो का मजमा होता था वहां आज मस्जिद से जुड़े 5 लोग ही नमाज अदा कर रहे हैं. मस्जिद में नमाज अदा करने वाले सैफी कहते हैं कि नमाज में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया, जिसके तहत जहां लोग एक दूसरे से मिलकर नमाज अदा करते थे, वहां आज एक मीटर से ज्यादा दूरियां रहीं.