लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को कोरोना के चलते 5 मरीजों की मौत हो गई. मरीजों में 3 लखनऊ के मूल निवासी और दो अन्य जिलों के रहने वाले थे. वहीं 307 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. शहर में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1,192 हो चुकी है.
लखनऊ 5 कोरोना संक्रमितों की मौत, 307 नए मिले मरीज - लखनऊ में कोरोना से मौत
राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू में गुरुवार को कोरोना से जूझ रहे 5 मरीजों की मौत हो गई. साथ ही 307 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. शहर में कोरोना के चलते मरने वालों का आंकड़ा अब 69 पहुंच गया है.
राजधानी में गुरुवार को कोरोना के चलते 5 संक्रमित मरीज मौत के शिकार हो गए. मरने वालों में से दो मरीज राजाजीपुरम से व एक गोसाईंगंज के थे. वहीं दो अन्य मरीजों में से एक गोंडा, एक अयोध्या से संबंधित थे. यह सभी मरीज कई दिनों से राजधानी स्थित केजीएमयू में भर्ती थे.
सीएमओ कार्यालय के अनुसार शहर में अब तक 69 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इन सभी में बुखार व सर्दी जुकाम की शिकायत के बाद जांच कराई गई थी, जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. मरीजों के परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए शवों को सौंपा जा रहा है. कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही सभी क्रियाएं करने के लिए कहा गया है. साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल्स लिए जा रहे हैं.