यूपी पुलिस के 5 अधिकारियों को मिलेगा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक - पुलिस पदक
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी के पांच पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक दिया जाएगा. केंद्र सरकार के पुलिस पदक की तर्ज पर यूपी सरकार ने भी सीएम पुलिस पदक शुरू किया है.
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक
लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के पांच पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सम्मान मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर और उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन पांच अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित करेंगे.
इन अफसरों को मिलेगा पदक:
- डीएचएफएल समेत तमाम घोटालों की जांच करने वाली आर्थिक अपराध शाखा के डीजी आरपी सिंह.
- राम मंदिर फैसले से लेकर मंदिर शिलान्यास की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने वाले एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत.
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पैदल जाने से रोकने वाली एसीपी अर्चना सिंह को पुलिस मेडल.
- गोंडा में 7 साल के बच्चे को सकुशल बरामद करने और लखनऊ में हनुमान पांडे एनकाउंटर करने वाले एसटीएफ के सीओ डीके शाही.
- अलीगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर लोकेश कुमार को भी मिलेगा सीएम उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक.