लखनऊ: यूपी में दिन-ब-दिन कोविड मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हो रही है. यहां तक कि इस समय सक्रिय केसों की संख्या भी 300 से कम हो गई है. प्रदेश में रविवार सुबह कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं. जबकि बीते दिन शनिवार को 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 113 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. वहीं, बीते शनिवार को 27 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 15 को डिस्चार्ज किया गया था तो एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई थी.
बीते 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी, जो महाराष्ट्र से आए थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वेरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. इसके अलावा 4 जनवरी को 23 मरीज मिले थे. ऐसे में अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमीक्रोन के मरीज पाए गए हैं. फिलहाल ओमीक्रोन के मरीज अब नहीं मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत में कोविड-19 के 1,096 नए मामले, संक्रमण से 81 लोगों की मौत