लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 665 कोरोना वायरस के सैंपलों की जांच की गई. इनमें से 5 नमूनों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों में लखनऊ से तीन और कानपुर के दो मरीज शामिल हैं.
लखनऊः केजीएमयू में 665 सैंपल की जांच, 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि - covid-19 update news
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में 665 कोरोना सैंपल की जांच की गई. इस जांच में 5 नमूनों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनमें से 3 लखनऊ और 2 कानपुर से मरीज शामिल हैं.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी.
लखनऊ के 3 रोगियों में एक युवक को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं एक पुरुष को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वॉर्ड में ही भर्ती किया गया है. इसके अलावा एक पुरुष को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही कानपुर से 28 वर्षीय महिला समेत 47 वर्षीय पुरुष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं 3 नए मरीज मिलने से लखनऊ में कोरोना वायरस के मरीजों का कुल आंकड़ा अब 196 पर पहुंच गया है.