लखनऊ:यूपी में कोरोना अभी काबू में है. वहीं, एक नए स्ट्रेन की दस्तक भी अभी नहीं हुई है. शुक्रवार की सुबह कोरोना के 5 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी. साथ ही 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिये आवेदन की तिथि को बढ़ाकर अब 5 जनवरी कर दिया गया है.
यूपी में गुरुवार को 1 लाख 74 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 9 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं, 11 मरीज डिस्चार्ज किए गए. देश में अब तक सर्वाधिक टेस्ट उत्तर प्रदेश में 8 करोड़ 89 लाख से ज्यादा किए गए. यहां एक व्यक्ति पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए. इसमें अब तक सिर्फ 2 डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.
एक्टिव केस हुए 134
राज्य में गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 134 हो गई है. वहीं, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी भी की जा रही है. अस्पतालों में 549 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम जारी है. इसमें से 528 प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं, 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. वहीं, 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए.
ये हैं कोरोना मुक्त जिले