लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से सोमवार को एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी की तरफ से लखनऊ के 5 चिकित्सा संस्थानों को 30 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संक्रमण काल में ये वेंटिलेटर मरीजों के लिए संजीवनी का कार्य करेंगे.
इन संस्थानों को मिले वेंटिलेटर
वेंटिलेटर वितरण की जानकारी देते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि 7-7 वेंटिलेटर एसजीपीजीआई और केजीएमयू को, 5-5 वेंटिलेटर आरएमएल तथा कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ को और 6 वेंटिलेटर बलरामपुर अस्पताल लखनऊ को प्रदान किए गए हैं.