उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ताला ठीक करने आए, ले गए लाखों के गहने

By

Published : Feb 6, 2021, 8:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में एक ठेकेदार के घर से बदमाशों लाखों रुपए के गहने ले गए. बदमाश ताला ठीक करने वाले मिस्त्री बनकर आए थे.

लखनऊ जिले
लखनऊ जिले

लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में करीब 11 दिन पहले एक ठेकेदार के घर से लाखों रुपए के गहन चोरी हो गए. पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम सूचना दी, पुलिस पहुंची भी मगर रिपोर्ट दर्ज नहीं की. परेशान ठेकेदार ने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ठेकेदार का आरोप है कि घर में ताला ठीक करने आए मिस्त्रियों ने चोरी की है.

आशियाना क्षेत्र का मामला
आशियाना थाना क्षेत्र के एक मकान संख्या ई-106 में महाराज बक्स सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. वह नगर निगम में ठेकेदारी का काम करते हैं. पीड़ित ने बताया करीब 11 दिन पहले उसने अपने घर का ताला ठीक करने के लिए दो मिस्त्रियों को बुलाया था. ताला ठीक करने के बहाने मिस्त्रियों ने अलमारी के लॉकर में रखे लगभग 5 लाख कीमत के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर इस बात की जानकारी दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस जांच के नाम पर उसको लगभग 11 दिनों तक टहलती रही. पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा भी नहीं दर्ज किया. आक्रोशित होकर पीड़ित युवक ने पुलिस आयुक्त से इस मामले की लिखित शिकायत की. पुलिस आयुक्त की फटकार के बाद स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये बोली पुलिस
आशियाना इंस्पेक्टर केके मिश्रा के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details