उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के सागर में भीषण सड़क हादसा, 5 मजदूरों की मौत - road accident in sagar

मध्यप्रदेश के सागर जिले में भीषण सकड़ हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 17 से अधिक मजदूर घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जा रहे थे.

सागर जिले में भीषण सकड़ हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई
सागर जिले में भीषण सकड़ हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई

By

Published : May 16, 2020, 1:06 PM IST

सागर: कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान अपने घर लौट रहे मजदूर लगातार हादसों के शिकार हो रहे हैं. एक बार फिर सागर में सेमरा पुल के पास महाराष्ट्र से यूपी के सिद्धार्थनगर जा रहा ट्रक पलट गया. इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 17 से अधिक मजदूर घायल हैं. सभी घायलों को सागर के बंडा और शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

मध्य प्रदेश के सागर में भीषण सड़क हादसा

जानकारी के मुताबिक मजदूर ट्रक से महाराष्ट्र से यूपी के सिद्धार्थनगर जा रहे थे. इस दौरान सागर और छतरपुर जिले के बॉर्डर स्थित सेमरा पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही नैनागिर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सागर के बंडा और शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

इससे पहले भी गुना में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में 3 मजदूरों की मौत हुई थी, जबकि 13 से अधिक मजदूर घायल हुए थे. वहीं गुरुवार को गुना के पास ही एक और सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 55 मजदूर घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details