उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की शोधार्थियों की लिस्ट में केजीएमयू के 5 विशेषज्ञ शामिल - doctor research

केजीएमयू (KGMU) के डॉक्टरों ने मरीजों के इलाज के संग उन्होंने शोध के क्षेत्र में भी अपनी धाक जमाई. दिवाली के अगले दिन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने शोधार्थियों की लिस्ट जारी की. इसमें 3,352 शोधार्थियों ने भारत का झंडा बुलंद किया.

केजीएमयू
केजीएमयू

By

Published : Nov 6, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 7:08 PM IST

लखनऊ: केजीएमयू (KGMU) के डॉक्टरों ने फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. मरीजों के इलाज के संग उन्होंने शोध के क्षेत्र में भी अपनी धाक जमाई. कैलिफोर्निया (california) की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) की जारी शोधार्थियों की लिस्ट में संस्थान के डॉक्टरों ने परचम लहराया.

दिवाली के अगले दिन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने शोधार्थियों की लिस्ट जारी की. इसमें 3,352 शोधार्थियों ने भारत का झंडा बुलंद किया. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एमिनेंट प्रोफेसर (Eminent Professor) डॉ. जॉन ईओनिडिस के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम ने शोधकर्ताओं के नामों का चयन किया. इसमें दो अलग-अलग लिस्ट जारी की गई. पहली प्रतिष्ठित लिस्ट करियर लांग डेटा पर आधारित है. दूसरी लिस्ट वर्ष 2020 में किए गए काम के प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई.

इसे भी पढ़ेःलखनऊ: पांच घंटे की जटिल सर्जरी कर केजीएमयू के डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान

केजीएमयू के न्यूरोलॉजी विभाग (neurology department) के हेड डॉ.आरके गर्ग, पीडियाट्रिक विभाग (pediatric department) की अध्यक्ष डॉ. शैली अवस्थी, माइक्रो बायोलॉजी (micro biology) विभाग की डॉ. अमिता जैन, मानसिक रोग विभाग के डॉ. सुजीत कार और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. यूसी चतुर्वेदी के नाम लिस्ट में हैं.

ऐसे में कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि केजीएमयू के शोध को दुनिया में मान मिल रहा है. वहीं सीनियर को देखकर जूनियर डॉक्टरों में भी शोध के प्रति रुझान बढ़ेगा. रिसर्च से न सिर्फ डॉक्टर व संस्थान का नाम रोशन होगा, बल्कि मरीजों के बेहतर इलाज की दिशा भी तय होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 6, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details